सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मियों को दिवाली से पहले गुड न्यूज मिल रही है। केंद्रीय कर्मियो को 7वे वेतन आयोग के अंतर्गत Road Mileage Allowance के संशोधन का फैसला हुआ है। इसका लाभ कर्मियों को मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस वश ही केंद्र के कर्मियों को महंगाई भत्ते में 50% की वृद्धि मिली थी। इसमें 13 दूसरे अलाउनसेज (भत्ते) संशोधित होने पर 25% तक बढ़े थे।
रोड माइलेज अलाउंस (RMA)
अब देशभर के केंद्रीय कर्मी उनके लिए यूज होने वाले ट्रांसपोर्ट और जिस सिटी के निवासी हो उसके अनुसार उनको Road Mileage Allowance (RMA) के अधिकारी है। इसके अतिरिक्त पोस्ट के अनुसार कर्मी को विभिन्न भत्ते यूज करने को मिलेंगे। अभी प्रत्येक केंद्रीय कर्मी के लिए सब भत्ते उपलब्ध नहीं होते। अभी इंडियन आर्मी के ऑफिसर्स को लेकर रोड माइलेज एलाउंस का संशोधन मिला है।
आपको जानकारी दे दें कि महंगाई भत्ते में 50% वृद्धि करने के बाद कंपटेंट अथॉरिटी की तरफ से अभी RMA (रोड माइलेज एलाउंस) को तुरंत मान्य करने की परमिशन मिली है। आपको जानकारी दे दे कि इस वर्ष के मार्च में जनवरी-जून 2024 के टाइमपीरियड में महंगाई भत्ता 50% बढ़ा दिया था। इसी साल की 4 जुलाई को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की तरफ से एक सर्कुलर लाकर इसकी जानकारी दी गई है।
DA वृद्धि में भत्तों में 50% बढ़ोतरी
DoPT के सर्कुलर के अनुसार, DA वृद्धि से इन भत्तों पर प्रभाव होगा।
- टाॅट लोकेशन अलाउंस
- कन्वेयंस अलाउंस
- स्पेशल अलाउंस फॉर चिल्ड्रन ऑफ वूमेन विथ डिसेबिलिटीज
- चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस
- होटल एकोमोडेशन
- शहर में ही ट्रैवलिंग के चार्ज
- फूड चार्जेज/ डेली अलाउंस या लम सम अमाउंट
- ड्रेस अलाउंस
- स्प्लिट ड्यूटी अलाउंस एंड डेपुटेशन (ड्यूटी) अलाउंस