DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में होगा बंपर इजाफा, सरकार ने दिए ये बड़े संकेत

DA Hike Update: छत्तीसगढ़ के कर्मियों और पेंशनर्स को दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की घोषणा मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार भी अक्टूबर में DA में 3-4% वृद्धि कर सकती है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में 540 से 720 रुपए की बढ़ोतरी होगी।

By allstaffnews@admin
Published on
da-hike-update-da-of-central-employees-will-increase

छत्तीसगढ़ के कर्मियों को दिवाली से पहले काफी अच्छी खबर मिल सकती है। कर्मियों और पेंशनर्स को शीघ्रता से महंगाई भत्ते में वृद्धि मिलने की घोषणा हो सकती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री साय ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डिमांड की थी और जल्दी ही पूरे होने के अनुमान लग रहे है।

केंद्रीय कर्मियों को सरकार से DA में वृद्धि की घोषणा का इंतजार है। ऐसे वो अपनी सैलरी में वृद्धि ले सकेंगे। वैसे भारत सरकार इस पर अक्टूबर में ऐलान करेगी किंतु अभी भी ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है। बीते वर्ष इसी अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में DA वृद्धि की घोषणा हुई थी।

सूत्रों की माने तो सरकार दिवाली से पूर्व अक्टूबर में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि महंगाई भत्ते पर दे सकती है। इस पर फैसला होने पर करीब 18 हजार रुपए/ महीना की सेलर वाले एंट्री लेवल के केंद्रीय कर्मी को सैलरी 1 जुलाई 2024 से 540 से 720 रुपए/ महीना बढ़कर मिलेगा।

DA वृद्धि पर अनुमान

यदि एक कर्मी की सैलरी 30 हजार रुपए/ महीना हो और उसकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए हो तो 9 हजार रुपए DA मिल जाने पर उसकी बेसिक सैलरी 50% बढ़ने वाली है। वैसे अनुमानित 3% वृद्धि होने पर कर्मी को 9,540 रुपए/ महीना मिलेगा जोकि 540 रुपए ज्यादा है। वैसे 4% DA वृद्धि के केस में कर्मी को 9,720 रुपए/ महीना संशोधित DA मिलने वाला है।

Latest News7th-pay-commission-latest-update-will-central-employees-get-18-months-da-arrears-what-govt-said-on-dues

7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA का सरकार पर दबाव बढ़ा, विपक्षी सांसदों ने सवाल किए

यदि कोई कर्मी 30 हजार रुपए/ महीना सैलरी पता हो और उसकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए हो तो अब सैलरी में 540 से 720 रुपए की वृद्धि प्रति महीना होगी। ऐसे ही पेंशनर्स को DR मिलता है। वर्ष में 2 बार यानी जनवरी-जुलाई में DA/DR में वृद्धि होती है। अभी 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मी और पेंशनर्स को 50% DA मिलता है। मार्च 2024 में DA में 4% की वृद्धि से बेसिक सैलरी 50% बढ़ी थी। पेंशनर्स को DR (महंगाई राहत) में भी 4% वृद्धि मिली थी।

DA वृद्धि पर निर्णय का तरीका

सरकार AICPI के 12 महीने के एवरेज में प्रतिशत बढ़ोत्तरी से निश्चित करती है। वैसे सरकार पहली जनवरी और जुलाई में निर्णय करती है किंतु फैसला मार्च और सितंबर में होता है। DA/ DR कैलकुलेशन का फॉर्मूला,

  • DA प्रतिशत = ((बीते 12 माह में AICPI (आधार साल 2001 = 100) का एवरेज – 115.76)/115.76)x100।
  • केंद्रीय कर्मियों का DA प्रतिशत = ((बीते 3 माह में AICPI सूचकांक (आधार साल 2001 = 100) का एवरेज – 126.33)x100।

अभी प्रपोजल विचाराधीन नहीं

केंद्रीय बजट 2024-25 में 8वे वेतन आयोग पर घोषण नही हुई। 30 जुलाई में पंकज चौधरी ने संसद में 8वे वेतन आयोग की दशा पर अपडेट दिया। जून 2024 में 8वे वेतन आयोग के गठित होने में 2 अभ्यावेदन मिले और अभी कोई प्रपोजल विचार में नहीं है।

Latest Newsemployees-pensioners-will-get-gift-on-25-sep-da-hike-again-payment-of-arrears

गणेश चतुर्थी के बाद कर्मचारियों-पेंशनभोगियो को बड़ा तोहफा, DA वृद्धि के बाद इतनी सैलरी बढ़ेगी

Leave a Comment