नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही कर्मियों को लेकर गुड न्यूज आने लगी है। दिल्ली में मोदी मंत्रिमंडल की मीटिंग का आयोजन हुआ है और इसमें काफी प्रपोजल के साथ ही केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर हरी झंडी मिलने की संभावना है। लाखो कर्मियों को इस निर्णय की प्रतीक्षा है। इन सभी को दिनों दिन बढ़ने वाली महंगाई से राहत की उम्मीद है।
अब उम्मीदें भी है कि सरकार की तरफ से नवरात्रि पर ही 3-4 फीसदी तक महंगाई भत्ता वृद्धि का फायदा मिल जाए। इस DA वृद्धि को 1 जुलाई 2024 से लागू माना जायेगा जोकि कर्मियों के वेतन में वृद्धि देगा। इसके अलावा जुलाई माह से लागू होने वाले DA का एरियर भी वेतन के साथ मिलेगा।
3 फीसदी DA वृद्धि के अनुमान
मिली खबर के अनुसार, इस मीटिंग में केंद्र सरकार के कर्मियों को महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि मिलने के अनुमान है। इस प्रकार से अभी के महंगाई भत्ते में 50 से 53 फीसदी का इजाफा होगा। इस वृद्धि को जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा और कर्मियों को जुलाई से सितंबर के मध्य का 3 माह के एरियर का भी भुगतान होगा।
DA वृद्धि की घोषणा के साथ ही केंद्रीय कर्मियों को नए DA में 3 माह का एरियर भी मिलेगा। DA से कर्मियों को इनकम में मुद्रास्फीति से जूझने में हेल्प होती है।
वेतन में वृद्धि मिलेगी
यदि किसी केंद्रीय कर्मी को 50 हजार रुपए मासिक वेतन मिलता हो तो 3 फीसदी वृद्धि होने पर 1,500 रुपए ज्यादा मिलने लगेंगे। अब जुलाई से सितंबर तक ये राशि 4,500 रुपए होगी जोकि अगले माह के वेतन में मिलेगी। इसे पूर्व में जनवरी 2024 में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि मिली थी और यह 50 फीसदी पहुंचा था। हर साल महंगाई भत्ते में 2 बार वृद्धि होती है अब इस दूसरी बढ़ोत्तरी से महंगाई से काफी राहत मिलेगी।