बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पेंशन लेने वालो को खास ऑफर, 75 साल तक के पेन्शनधारको को मिलेगी खास सुविधा

Bank of Baroda Pension Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा पेंशनभोगियों को विभिन्न आवश्यकताओं के लिए पेंशन लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है। पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी पात्र हैं, लोन की राशि उम्र के आधार पर तय होती है। अधिकतम 8 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध है, जिसकी चुकौती अवधि 60 महीने तक हो सकती है।

By allstaffnews@admin
Published on
apply-for-bank-of-baroda-pension-personal-loan

रिटायर कर्मचारी अपनी पेंशन की मदद से अपने और परिवार का पोषण करते है। पेंशन की मदद से ही पेंशनभोगी की जिंदगी ठीक से चल पाती है किंतु काफी मुश्किल दशाओं में पेंशन से जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे काम है बच्चे का विवाह, शिक्षा में, मकान बनवाना या मेंटीनेंस आदि में पैसों की तत्काल जरूरत पड़ना। इस स्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा के पेंशन लोन से काफी मदद हो जाएगी।

लोन लेने में पात्र व्यक्ति

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच से पेंशन पाने वाले पेंशनभोगी/ पारिवारिक पेंशनभोगी यह लोन ले सकेंगे।
  • वो पेंशनभोगी जिनको ट्रेजरी/ DPOD (रक्षा पेंशन संवितरण ऑफिस) द्वारा पेंशन डायरेक्ट बैंक ऑफ बडौदा की ब्रांच के सेविंग अकाउंट में मिल राय हो तो वो इस लोन के योग्य है।
  • पेंशनभोगी के देहांत के बाद पेंशन पाने वाले प्रमाणित पत्नी/ बच्चे भी लोन ले सकेंगे।
  • पेंशनभोगी को बैंक ब्रांच से मिनिमम 3 माह से पेंशन लेनी चाहिए। अकाउंट को संतोषजनक तरीके से ऑपरेट किया जा रहा हो। यानी कोई डिफॉल्ट न हो और वित्तीय वजहों से चेक रिटर्न न हुआ हो।

सह-आवेदन

लोन लेने में आवेदनों पर पर्सनल तरीके से विचार होगा और कोई सह आवेदन नही चाहिए।

उम्र

इस लोन के आवेदन की मिनिमम आयु 21 साल और मैक्सिमम आयु 75 साल है।

लोन की रकम

पेंशनभोगी की आयु के अनुसार ही लोन के रकम तय होती है।

Latest Newspensioners-good-news-government-launched-integrated-portal-for-many-pension-service

केंद्र सरकार ने नए 'इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल' को लॉन्च किया, पेंशनभोगियों को बड़ी राहत

नियमित पेंशनभोगी के लिए

70 साल की उम्र तक पेंशनभोगी को 8 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। किंतु इससे ज्यादा आयु होने पर 5 लाख रुपए का ही लोन मिलेगा।

पारिवारिक पेंशनभोगी के लिए

यह लोन पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलेगा जिसमे 70 साल की उम्र तक होने में 3 लाख रुपए का लोन और 70 साल से ज्यादा उम्र होने पर 1.50 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा।

ऋण पात्रता हेतु विशिष्ट दिशानिर्देश

मानदंडस्थिति
चुकौती क्षमता (FOIR)अनुमोदित EMI और मौजूदा ऋणों की EMI (यदि कोई हो) समेत कुल मासिक कटौती मासिक पेंशन के 60% से ज्यादा नहीं हो।
चुकौती अवधिरेगुलर पेंशनभोगी / पारिवारिक पेंशनभो –
70 साल उम्र होने में : 60 महीने
70 वर्ष से ज्यादा उम्र होने में : 36 महीने।
खाता संबंधपेंशनभोगी द्वारा ब्रांच से मिनिमम बीते 3 महीने से पेंशन प्राप्त हुई हो और उसका अकाउंट संतोषजनक तरीके से ऑपरेट हो यानि किसी वजह से चेक की वापसी न हुई हो।

लोन में जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक की डीटेल्स देने वाला फॉर्म-135
  • 3 फोटो के साथ भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • पते का प्रमाण (पासपोर्ट, वोटर आईडी, डीएल, पासबुक)
  • आईडी (पैनकार्ड, आधार कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, डीएल, वोटर आईडी)
  • पेंशन/ PPO नंबर आदि के डीटेल्स।

Latest Newscommutation-restore-below-12-year-voice-of-exservicemen-society

अब 12 वर्ष में ही कम्यूटेशन रकम की वसूली बंद होगी, पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत मदद देने की पहल

Leave a Comment