[rank_math_breadcrumb]

रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन को बड़ा तोहफा, 4 सालो के बाद दी जाएगी यह सुविधा

Senior Citizen Reservation: सरकार सीनियर सिटीजन के लिए रेल यात्रा में टिकट छूट फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी। यह छूट केवल स्लीपर क्लास में उपलब्ध होगी, और इसे लेने के लिए रिजर्वेशन फॉर्म में छूट का चयन करना आवश्यक होगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
indian-railways-minister-ashwini-vaishnaw-may-start-train-ticket-concession-for-senior-citizens

देशभर के सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी खबर आ सकती है। चूंकि काफी संख्या में सीनियर सिटीजन अपनी यात्रा को रेल से करना पसंद करते है। कोरोना काल में सरकार ने रेलवे की ओर से मिल रही सीनियर सिटीजन की छूट को बंद कर दिया था। किंतु अब केंद्र सरकार फिर से इस सुविधा को सीनियर सिटीजन के लिए शुरू करने का मन बना रही है। यदि ऐसा हो जाता है तो देशभर के करोड़ों सीनियर सिटीजन को काफी अच्छा महसूस होगा।

सरकार रेलवे में सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली इस अहम टिकट छूट को 4 सालो के लिए दुबारा शुरू कर सकती है। यदि सरकार इस घोषणा को करेगी तो यह पीएम मोदी के कार्यकाल में सीनियर सिटीजन को सबसे बड़ा तोहफा होगा।

4 सालो बाद किराए में छूट की संभावना

मिल रही खबरों के मुताबिक, सरकार देश के सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा के किराए में 4 सालो बाद छूट देने की तैयारी में है। अनुमान लग रहे है कि यह छूट AC कोच की जगह पर सिर्फ स्लीपर पर ही शुरू होगी। यहां पर सरकार का प्रयास रेलवे विभाग पर कम ही आर्थिक बोझ डालना है। इस कारण से सिर्फ वो ही सीनियर सिटीजन छूट पाएंगे जोकि स्लीपर क्लास की यात्रा को करने में आर्थिक तौर पर असमर्थ है।

Latest News7th-pay-commission/

7वे वेतन आयोग पर केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलने वाले है ये सभी जबरदस्त फायदे

रिजर्वेशन फॉर्म में छूट को चुनना होगा

साथ ही यह भी न्यूज है कि रेलवे के किराए में यह छूट सिर्फ वे सीनियर सिटीजन पा सकेंगे जोकि इसको लेना चाह रहे हो। ध्यान रखे कि अब पहले की तरह से सिर्फ आयु डाल देने भर से ही रेलवे से छूट नही मिल पाएगी। इस छूट को पाने में रिजर्वेशन फॉर्म के छूट वाले कॉलम को भरना ही पड़ेगा। खबरे यह भी है कि सरकार यह छूट वर्ष में 2-3 बार ही देने की सोच रही है। कोरोना से पहले की बात करें तो सीनियर सिटीजन को सामान्य, AC और स्लीपर कोच के सफर में 50% तक की रिहायत मिल रही थी।

रेलवे में यात्रियों की संख्या बढ़ी है

बीते दिनों रेल मंत्री अश्विन वैष्णव कह रहे थे कि कोरोना काल के बाद सीनियर सिटीजन का रेल से सफर बढ़ा है। निचले सदन में एक सवाल का लिखित जवाब देकर रेल मंत्री बताते है कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 में 1.87 करोड़ सीनियर सिटीजन रेल से यात्रा कर चुके है। किंतु 1 अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 में 4.74 करोड़ सीनियर सिटीजन रेल का सफर कर चुके है। तब सरकार ने रेलवे किराए में रिहायत को इनकार किया था किंतु अब सरकार इसको दुबारा शुरू करने पर सोच रही है।

Latest Newspost-office-scheme-kisan-vikas-patra-kvp-to-make-your-investment-double-in-115-month

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से सिर्फ 115 महीने में पैसों को डबल करने का शानदार मौका, स्कीम की सभी डीटेल्स देखे

Leave a Comment