केंद्रीय कर्मचारियों को जल्दी ही DA वृद्धि की गुड न्यूज मिलेगी, नए फॉर्मूले से महंगाई भत्ते का गणित देखे

DA Hike Update: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए सितंबर में महंगाई भत्ते (DA) में 3-4% वृद्धि की योजना बना रही है। यह वृद्धि जनवरी और जुलाई में की जाती है, लेकिन आधिकारिक घोषणा मार्च और सितंबर/अक्टूबर में होती है। पिछले मार्च में DA को 50% किया गया था।

By allstaffnews@admin
Updated on
central-govt-employees-to-get-3-4-da-hike-on-this-date-know-details-here

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का फायदा देने के बाद एक और तोहफा देने की योजना बना ली है। खबरे आ रही है कि सरकार इसी माह में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) में वृद्धि का लाभ दे सकती है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार, सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते में 3-4 फीसदी DA वृद्धि हो सकती है।

अभी 3 फीसदी की तो पुष्टि हुई है किंतु यह 4 फीसदी भी हो सकता है। सरकार ने इसी साल मार्च महीने में महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर बेसिक सैलरी का 50% किया था। सरकार की तरफ से महंगाई राहत (DR) में भी 4% की वृद्धि हुई थी।

महंगाई भत्ते में कब वृद्धि होती है?

केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) मिलता है वही पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) दिया जाता है। DA और DR में एक वर्ष में 2 बार वृद्धि होती है जोकि जनवरी और जुलाई महीने से प्रभावी रहती है।

कोरोना काल में DA नही मिला

बीते दिनों ही संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार में वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने जानकारी दी थी कि कोरोना काल में DA/ DR की 3 किस्तों को न देने के क्या कारण रहे। ये तीन किस्तें 1 जनवरी 2020, 1 जलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को मिलनी थी। उनके मुताबिक, कोरोना की वजह से पैदा हुए आर्थिक दिक्कतों के समय पर वित्तीय दबाव में कमी लाने को ये निर्णय लिया था।

Latest News7th-pay-commission-good-news-for-central-government-employees-3-percent-da-hike

DA वृद्धि को लेकर पक्की खबर आई, सरकार सितंबर की मीटिंग में ये फैसला लेगी

DA की कैलकुलेशन का तरीका

इंडस्ट्री में कामगारों को DA/ DR वृद्धि की कैलकुलेशियो को CPI-IW इंडेक्स के 12 माह में एवरेज बढ़ोतरी के अनुसार करते है। वैसे सरकार की तरफ से प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई महीने की पहली तारीख में ये भत्ते संशोधित होते है। किंतु इसको लेकर ऑफिसियल अलाउंसमेंट सामान्यतया मार्च और सितंबर/ अक्टूबर महीने में की जाती है। साल 2006 में भारत सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA/ DR की कैलकुलेशन में नया फॉर्मूला लाया गया था।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA प्रतिशत का कैलकुलेशन

महंगाई भत्ते का प्रतिशत = ((बीते 12 माह में CPI का एवरेज (आधार साल 2001 = 100) – 115.76)/ 115.76) x 100

केंद्रीय पब्लिक सेक्टर के कर्मियों के लिए सूत्र

महंगाई भत्ते का प्रतिशत = ((बीते 3 माह में CPI का एवरेज (आधार साल 2001 = 100) – 126.33) x 100

Latest News7th-pay-commission-da-hike-and-salary-hike-announcement-of-central-employees-in-this-month

केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की इस तारीख को DA बढ़ोतरी की गुड न्यूज मिलेगी, कैबिनेट मीटिंग के मुद्दे जाने

Leave a Comment