बिग ब्रेकिंग: सरकार का CGHS लाभार्थियो को तोहफा, पेंशनभोगी को एम्स में इलाज की खास योजना का फायदा

CGHS Pensioner Treatment: केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) और पटना एम्स के बीच हुए अनुबंध से CGHS लाभार्थियों को अब पटना एम्स में OPD, टेस्टिंग, और इंडोर ट्रीटमेंट में कैशलेस सुविधा मिलेगी। यह अनुबंध 5 वर्षों तक जारी रहेगा।

By allstaffnews@admin
Published on
cghs-pensioners-can-take-cashless-treatment-in-aiims

देश के राष्ट्रपति की अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) और पटना में एक कॉन्ट्रैक्ट हो गया है। इस करार के मुताबिक अब CGHS लाभार्थियों को गुड न्यूज मिलने वाली है। अब आप भी पटना एम्स और CGHS में हुए कॉन्ट्रैक्ट में हुई सहमति के बारे में जान लें।

  1. अब CGHS लाभार्थियों और दुसरे योग्य लाभार्थियों को एम्स (पटना) में OPD, टेस्टिंग और इंडोर ट्रीटमेंट में कैशलेश लाभ दिया जाएगा। CGHS से लिस्टेड निजी हॉस्पिटल में जो उनकी वार्ड एलिजिबल हो, इसके मुताबिक वो पटना एम्स में इंडोर इलाज कराने में योग्य है।
वार्डदर
सामान्य वार्ड1,500 रुपए
सेमी प्राइवेट वार्ड3,000 रुपए
प्राइवेट वार्ड4,500 रुपए

2. एम्स पटना में ट्रीटमेंट करवाने को CGHS लाभार्थी के पास एक वैलिड CGHS कार्ड जरूरी है। CGHS कार्ड को देखने पर ही एंट्री दी जाएगी।

3. एम्स पटना में CGHS लाभार्थी को लेकर के खास हेल्प डेस्क और खाता प्रणाली तैयार होगी। CGHS लाभार्थी यही से किसी प्रकार की मदद ले सकेंगे।

4. एम्स पटना से दिए जाने वाले एंप्लांट्स को ही लाभार्थी ले सकेगा। यहां पर उसको अपनी पसंद से खास एंप्लांट्स को लेने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

Latest NewsCGHS के अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्देश जारी, सभी लाभार्थियों के लिए जानना जरूरी!

CGHS के अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्देश जारी, सभी लाभार्थियों के लिए जानना जरूरी!

5. एम्स पटना में OPD इलाज के समय या डिस्चार्ज हो जाने पर जो भी मेडिसन को डॉक्टर्स से लिखा जाएगा, उनको ही अपने आप या अपने परिवार वालो को CGHS वेलनेस सेंटर से लेना होगा।

6. OPD, ट्रीटमेंट के समय पेंशनभोगी या लाभार्थी के बन रहे बिल की पेमेंट CGHS से होगा। एम्स आई तरफ से ये बिल CGHS को जायेगा और वो इसकी पेमेंट करेंगे।

दोनो के मध्य इस कॉन्ट्रैक्ट को 5 सालो तक जारी रखा जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट की भी 2 कॉपी तैयार हुई है जैम से एक कॉपी को CGHS रखेगा और दूसरी कॉपी को एम्स पटना रखेगा।

Latest Newsकेंद्र सरकार ने CGHS लाभार्थियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें कैशलेस चिकित्सा सेवाएं, नोडल अधिकारियों की जानकारी, आपातकालीन सेवा में मेमो की आवश्यकता को खत्म करना, और जेनरिक दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सुधारों से लाभार्थियों को बेहतर और सम्मानजनक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।

अभी-अभी CGHS लाभार्थियों को लाजवाब तोहफा, खुशखबरी का आदेश जारी

Leave a Comment