मोदी सरकार की कैबिनेट का CGHS लाभार्थियो को बड़ा तोहफा, पेंशनभोगीयो को होगा जबरदस्त फायदा

CGHS Big Update: मोदी सरकार ने पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एम्स (पटना) और CGHS के बीच करार किया है। इस समझौते के तहत, CGHS लाभार्थी एम्स (पटना) में कैशलेस तरीके से OPD, टेस्ट, और इनडोर उपचार प्राप्त कर सकेंगे। यह करार 5 सालों के लिए लागू रहेगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
cghs-pensioners-can-take-cashless-treatment-in-aiims

अपने तीसरे टर्म में मोदी सरकार की कैबिनेट ने पेंशनर्स को लेकर काफी महत्वपूर्ण फैसले देने का काम किया है। एक ओर केंद्र की तरफ से 100 दिन की स्कीम में फैमिली पेंशनर्स की दिक्कतों का समाधान करने का काम होगा। साथ ही CGHS लाभार्थी और पेंशनर्स को भी अच्छी खबर का गिफ्ट दिया जा चुका है। देश के महामहिम राष्ट्रपति की अनुशंसा से केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) और एम्स (पटना) में एक करार हो गया है। यह करार CGHS लाभार्थी को गुडन्यूज देने का काम करेगा।

एम्स पटना के कार्यकारी डायरेक्टर डॉ जीके पाल और CGHS के अतिरिक्त निदेशक डा ठाकुर अभय प्रताप सिंह के बीच कुछ और खास हस्तियों की मौजूदगी में इस करार पर हस्ताक्षर किए। अब आप भी जान लें कि एम्स (पटना) और CGHS में हुए अनुबंध में कौन सी आम सहमति बनी है।

Latest Newsnew-sop-for-cghs-card-to-employees-and-pensioners

सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के CGHS कार्ड के लिए नई गाइडलाइन आई, सभी कर्मचारी और पेंशनर्स गौर करें

  • CGHS लाभार्थी और दूसरे योग्य लाभार्थी एम्स (पटना) में OPD, टेस्ट और इंडोर उपचार को कैशलेश तरीके से करवा पाएंगे। CGHS से लिस्टेड निजी हॉस्पिटल में उनकी वार्ड एलिजिबिलिट के हिसाब से वो एम्स (पटना) में इनडोर उपचार को लेकर योग्य है।
वार्डदर
जनरल वार्ड1,500 रुपए
सेमी-प्राइवेट वार्ड3,000 रुपए
प्राइवेट वार्ड4,500 रुपए
  • एम्स (पटना) में उपचार करनवाले को CGHS लाभार्थियों को वैलिड CGHS कार्ड को रखना होगा। इस कार्ड को देखकर ही उनको एंट्री मिलेगी।
  • एम्स (पटना) में CGHS लाभार्थी को एक विशेष सहायता डेस्क और खाता प्रणाली तैयार होगी। ये CGHS लाभार्थी इनमे जाकर समुचित मदद पा सकेंगे।
  • एम्स (पटना) की तरफ से जो एंप्लांट्स मिलेंगे वो ही CGHS लाभार्थियों को लेने पड़ेंगे। यहां पर उनको अपने हिसाब से खास एंप्लांट्स को लेने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
  • एम्स (पटना) में ओपीडी इलाज के समय या डिस्चार्ज हो जाने पर जो भी दवाई चिकित्सक लिखते हो उनको CGHS लाभार्थी अपने आप या अपने परिवार वालो के द्वारा CGHS वेलनेस सेंटर से इनको ले सकते है।
  • ओपीडी में इलाज के समय पर पेंशनर्स या लाभार्थी के बिलों की पेमेंट को CGHS के द्वारा किया जायेगा। CGHS के पास एम्स की तरफ से बिल जाएगा और फिर इसकी पेमेंट हो जायेगी।

एम्स (पटना) और CGHS के बीच इस कॉन्ट्रैक्ट को 5 सालो की अवधि के लिए किया गया है। इस करार की 2 कॉपी तैयार हुई है जिसमे से 1 कॉपी को CGHS के पास और दूसरी कॉपी को एम्स रखने वाला है।

Latest NewsCGHS के अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्देश जारी, सभी लाभार्थियों के लिए जानना जरूरी!

CGHS के अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्देश जारी, सभी लाभार्थियों के लिए जानना जरूरी!

Leave a Comment