भारत स्करर की तरफ से 1 करोड़ से ज्यादा कर्मियो-पेंशनर्स को एक खास सूचना मिलने वाली है। खबरों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार शीघ्र ही महंगाई भत्ता वृद्धि की घोषणा हो सकती है। इस वृद्धि के अक्टूबर 2024 में दिए जाने की संभानवाएं है जोकि देशभर के करोड़ों कर्मियों और पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण गिफ्ट होने वाला है।
बीते दिनों DA में हुई वृद्धि
भारत सरकार की तरफ से एक वर्ष में 2 बार महंगाई भत्ता (DA) संशोधित करती है जोकि पहली बार 1 जनवरी और दूसरी बार 1 जुलाई के दिन। यह वृद्धि कर्मियों को काफी मदद देने वाली सिद्ध होगी। देश की मीडिया की खबरे है कि इस सितंबर के माह में सरकार की तरफ से एक अन्य वृद्धि दिख सकती है। इस बढ़ोत्तरी से केंद्रीय कर्मियो और पेंशनर्स के अहम फायदा मिलने वाला है। यह महीने की सैलरी और पेंशन में अहम संशोधन होंगे।
देशभर के कर्मियों और पेंशनर्स को सरकार की इस वृद्धि का काफी बेताबी से इंतजार है चूंकि यह उनकी आर्थिक दशा को बेहतर करके महंगाई से लड़ने में सहायक होगी। अभी सरकार के द्वारा ऑफिसियल घोषणा होने वाली है जोकि अक्टूबर माह की शुरू में होने की संभावना है।
DA वृद्धि के आधार
भारत सरकार की तरफ से अपने कर्मियों को महंगाई भत्ते (DA) का फायदा मिलता है जिससे वो बढ़ती जा रही महंगाई के असर को झेल पाई। इस DA वृद्धि को लाने का उद्देश्य कर्मियों के जीवन स्तर में बेहतरी करना है। इस भत्ते से कर्मी पर महंगाई का असर कम होगा और कर्मी की आर्थिक दशा भी सुधरने वाली है। श्रम मंत्रालय की तरफ से आने वाले AICPI के आंकड़ों के अनुसार सरकार हर 6 माह की जनवरी और जुलाई में आंकड़ों की समीक्षा होती है। इस भत्ते को कर्मी की बेसिक सैलरी आधारित करते है।
DA में होने वाली अनुमानित वृद्धि
मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक, अबकी बार DA में 4% वृद्धि के अनुमान लग रहे है। AICPI सूचकांक के मुताबिक, DA में 4% तक वृद्धि हो सकती है। यहां पर DA वृद्धि की आखिरी घोषणा सरकार की ऑफिसियल घोषणा से होने वाली है।
अनुमानित प्रभाव और सैलरी में वृद्धि
अगर DA में 4% वृद्धि दी जाती है तो वर्तमान की 50% की दर 54% तक हो जाने वाली है। यह बढ़ोत्तरी फलतः केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में होने वाली है जोकि 8 हजार रुपए से 2.70 लाख रुपए सालाना होने वाली है। इस वृद्धि से कर्मियों की आर्थिक दशा सुरधारने के साथ महंगाई के असर में भी कमी आयेगी। सरकराय की ऑफिसियल घोषणा होने पर ही DA में होने वाली वृद्धि साफ होगी।