DA Hike: संघ ने सरकार को लिखा लेटर, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनकर्मियों को कब मिलेगा DA और DR? जानें डिटेल

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को चिट्ठी भेजी, DA और DR वृद्धि में देरी पर चिंता जताई है। यह वृद्धि सामान्यतः सितंबर में घोषित होती है। जुलाई-दिसंबर के लिए 3% DA वृद्धि की उम्मीद है, साथ ही दुर्गा पूजा बोनस का भी इंतजार है।

By allstaffnews@admin
Updated on
da-hike-news-7th-pay-commission-festival-bonus-delays-central-govt-employees-severe-discontent-fedration-writes-letter-to-finance-minister

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और श्रमिक संघ की तरफ से एक चिट्ठी भेजी गई है। यह चिट्ठी सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) का ऐलान न होने की जानकारी देती है। गौर करें कि सरकार की तरफ से एक वर्ष में 2 बार DA और DR में वृद्धि की घोषणा होती है। किंतु पहली जुलाई से लागू होने वाले DA और DR पर फैसला नहीं आया है।

संघ के जनरल सेक्रेटरी एस बी यादव की तरफ से वित्त मंत्री को भेजी गई चिट्ठी में बताया गया है कि सामान्यरूप से DA में हो रही दूसरी वृद्धि की घोषणा सितंबर माह के अंतिम हफ्ते में करते है। इसके अलावा प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के प्रथम हफ्ते में वेतन और पेंशन 3 माह के एरियर सहित आती है।

संघ की चिट्ठी का वर्णन

30 सितंबर में लिखी इस चिट्ठी के मुताबिक, मैं आपका ध्यान 01/01/2017 में जारी होने वाले DA/DR की देय किस्त पर लाना चाहता हूं। सामान्यरूप से इस पर घोषणा सितंबर के अंतिम हफ्ते में हो जाती है और अक्टूबर के प्रथम हफ्ते में 3 माह का एरियर आ जाता है।

संघ के सरकार को जानकारी दी कि DA/ DR के फैसले में देर होने से कर्मियों और पेंशनर्स में काफी अधिक असंतुष्टि है। साथ ही चिट्ठी में सरकार का ध्यान प्रदर्शन आधारित बोनस और एडहॉक बोनस पर भी लाने का प्रयास हुआ है जोकि दुर्गा पूजन के नजदीक ही सरकार कर्मियों के विभिन्न वर्ग को मिलता है।

Latest Newsdearness-allowance-hike-for-central-government-employees

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारको को गुड न्यूज, महंगाई भत्ता (DA) बढ़ेगा और एरियर के साथ आएगा वेतन-पेंशन

दुर्गा पूजन पर्व से पहले बोनस का इंतजार

संघ ने चिट्ठी में कहा है कि दुर्गा पूजन का पर्व आने ही वाला है और PLB और Adhoc बोनस का ऐलान भी होना जरूरी है। चिट्ठी में वित्त मंत्री से अपील हुई है कि परिसंघ इस विषय पर भी तुरंत प्रतिक्रिया की डिमांड रखता है और अपील है कि कृपया DA/DR पर फैसले और बोनस पर फैसले का ऐलान/ जारी सही वक्त पर कर दें।

जुलाई-दिसंबर में 3% DA वृद्धि के अनुमान

यहां गौर करें कि सरकार DA में वृद्धि का फैसला AICPI के आंकड़े के अनुसार करती है जोकि विभिन्न क्षेत्रों में खुदरा मूल्य में परिवर्तन को देखता है। इसी गणना के अनुसार सरकार अबकी बार कर्मियों और पेंशनर्स को DA/DR में 3% वृद्धि दे सकती है। सेवारत कर्मियों के वेतन में DA एक हिस्सा है वही पेंशनर्स के लिए DR रहता है।

जनवरी में 4% वृद्धि होने पर सरकारी कर्मी को मूल वेतन का 50% महंगाई भत्ता मिला है। महंगाई भत्ते के मूल वेतन में 50% हो जाने पर अन्य भत्ते 25% तक संशोधित होते है।

Latest Newsda-announce-in-25-september-cabinet-meeting

केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, DA वृद्धि को लेकर 25 सितंबर को बड़ी घोषणा होगी

Leave a Comment