केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारको को गुड न्यूज, महंगाई भत्ता (DA) बढ़ेगा और एरियर के साथ आएगा वेतन-पेंशन

DA News: जनवरी 2024 की छमाही के AICPI डाटा के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि होगी, जिससे DA 53% हो जाएगा। इसे जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा, और कर्मियों को दो महीने का एरियर भी मिलेगा।

By allstaffnews@admin
Published on
dearness-allowance-hike-for-central-government-employees

देशभर के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते पर गुड न्यूज मिल रही है। श्रम मंत्रालय की तरफ से आए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (AICPI) को लेकर जनवरी 2024 की छमाही का डाटा जारी हुआ है। इसके मुताबिक, जून 2024 में AICPI इंडेक्स 1.5 अंकों की वृद्धि से 141.4 पर पहुंचा है।

इस बात का डायरेक्ट इफेक्ट महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को होगा और इनमे 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की संभावना है। इस बजट का ऑफिशियल तरीके से ऐलान सितंबर 2024 की मंत्रिमंडल की मीटिंग में होगा। नई वाली दर जुलाई 2024 से मान्य होगी और इससे कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का एरियर भी मिल जायेगा।

महंगाई भत्ता (DA) में 3% बढ़ोत्तरी, 2 महीने का एरियर मिलेगा

AICPI इंडेक्स के छमाही डेटा के अनुसार हर वर्ष 2 बार, जनवरी और जुलाई में, केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों के DA/DR दर संशोधित होती है। जनवरी 2024 में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी से DA 46 फीसदी से 50 फीसदी तक हो जाएगी। जून 2024 के AICPI इंडेक्स के डाटा के मुताबिक, DA में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी और ये दर 53 फीसदी होगी। अब बढ़ोत्तरी होने पर कर्मियों को जुलाई और अगस्त 2024 के 2 माह का एरियर भी मिलेगा।

DA वृद्धि के बाद वेतन वृद्धि

इस समय पर केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी है जो कि 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 53 फीसदी हुआ है। यह बढ़ोत्तरी डायरेक्ट कर्मी की सैलरी को इफेक्ट करेगी। जैसे किसी कर्मी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए हो तो 53 फीसदी के अनुसार उसको एक महीने में 540 रुपए का एक्स्ट्रा फायदा होगा। ऐसी ही 52 हजार रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मी को प्रति महीना 1,560 रुपए का एक्स्ट्रा फायदा होगा। ऐसी कर्मी की सालाना आमदनी में अच्छी बढ़ोत्तरी होगी।

Latest News7th-pay-commission-latest-update-will-central-employees-get-18-months-da-arrears-what-govt-said-on-dues

7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA का सरकार पर दबाव बढ़ा, विपक्षी सांसदों ने सवाल किए

DA की कैलकुलेशन का फॉर्मूला

केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगी के महंगाई भत्ते का हिसाब खास फॉर्मूले से होता है। DA में वृद्धि का कैलकुलेशन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (AICPI) के अनुसार करते है। हर माह में AICPI इंडेक्स का डेटा जारी होते है। इन डाटा से ही DA दर निश्चित होती है।

DA वृद्धि का कर्मियों और पेंशनरों पर असर

DA/ DR दर में ये बढ़ोत्तरी सितंबर 2024 में होने वाली मंत्रिमंडल की मीटिंग में घोषित होगी। इस बढ़ोत्तरी को जुलाई 2024 से लागू करेंगे और कर्मियों को जुलाई और अगस्त 2024 में एरियर का फायदा होगा। केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगी इस फैसले का काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे।

ऐसे भारत सरकार का यह फैसला कर्मियों और पेंशनभोगियों को अहम आर्थिक मदद देगा। इससे उनके लाइफ स्टाइल में बेहतरी होगी और महंगाई के असर से भी बहुत राहत होगी।

Latest Newsda-hike-good-news-for-government-employees-hike-of-3-on-september

सरकारी कर्मचारियों को इस दिन DA पर खुशखबरी मिलेगी, महंगाई भत्ते पर कैबिनेट मीटिंग होगी

Leave a Comment