सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए भारत सरकार (DOPT) की ओर से खास दिशानिर्देश मिल रहे है। सरकार द्वारा जारी आदेशों और निर्देशों को जान लेना सभी कर्मियों के लिए काफी जरूरी है। साथ ही मई की पेंशन से जुड़ी खास न्यूज आई है तो अब आप डीटेल्स में पूरी खबर को जाने।
महिला सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिया शानदार तोहफा
CCL का फायदा लेने के लिए उम्र की समय-सीमा खत्म
अभी तक महिला कर्मी के बच्चे का दिव्यांग होने पर चाइल्ड केयर लीव लेने में बच्चे का 22 या इससे कम उम्र का होना जरूरी था। किंतु अब दिव्यांग बच्चे की किसी भी उम्र में महीना कर्मी को यह लीव मिलेगी। अब नए नियम से आयु की लिमिट को समाप्त कर दिया है।
बच्चो को बना सकती है नॉमिनी
इसके अतिरिक्त महिला कर्मी को एक और फायदा मिलेगा जिसमे महिला कर्मी अपने पति के जीवित रहते हुए भी बच्चे को पेंशन नॉमिनी कर सकेगी। पहले महिला कर्मी के देहांत पर यह पेंशन उसके पति को मिलती थी किंतु अब बच्चा भी नॉमिनी हो सकेगा।
पेंशनभोगी रहे सावधान
भारत सरकार की तरफ से पेंशनर्स का एक खास नोटिस आया है जोकि उनको सर्तक और सावधान रहने को कहा है। किसी अनजाने व्यक्ति को कभी अपना OTP न दे और अनजाने लिंक को भी क्लिक न करे। ज्यादा टाइम तक अनजाने व्यक्ति से फोन पर बाते न करें और डीटेल्स न दे। ऐसे वो शातिर साइबर ठगी के शिकार होने से बच सकेंगे।
पेंशनधारकों की पेंशन स्लिप को लेकर महत्वपूर्ण आदेश
भारत सरकार ने एक नोटिस में सभी बैंकों को पेंशन की पर्ची पेंशनर्स के व्हाट्सएप नंबर या ईमेल पर भेजने को कहा है। इस स्लिप को आधी-अधूरी डीटेल्स में नही भेजे ताकि पेंशनर्स जान पाए कि क्या मिला और क्या नही। जैसे पेंशनर्स की TDS कटौती, कितना शेष है, बेसिक पेंशन , DA का प्रतिशत, एरियर, कम्युटेशन की डीटेल्स आदि की जानकारी पेंशन स्लिप में होना जरूरी है। साथ ही सभी बैंकों को साफ निर्देश है कि वो पेंशनर्स को उनकी पेंशन स्लिप प्रत्येक माह में मिले।