DA Hike 2024: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए गुड न्यूज, जुलाई से 3% DA Hike संभव

DA Hike 2024: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए DA/DR में 3% वृद्धि की संभावना है, जिससे DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा। यह वृद्धि जुलाई 2024 से लागू होगी और सितंबर में इसकी घोषणा की जा सकती है।

By allstaffnews@admin
Published on
employees-pensioners-will-get-double-gift-da-hike-by-3-percent-hike-from-50-to-53-per-2-months-arrears-be-paid-90000-salary-will-hike-mpk

देशभर के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को गुड न्यूज मिल रही है। इस साल के रक्षाबंधन के बाद उनको महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियो को महंगाई राहत (DR) में फिर से बढ़ोत्तरी का मिल सकती है। जुलाई 2024 से DA/DR में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी के अनुमान है और फिर DA को 50 से 53 फीसदी होगा।

इस अनुमान को श्रम मंत्रालय ने घोषित हुए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के जनवरी से जून 2024 तक के डेटा के अनुसार लगाया है। DA की इन नई दरों को घोषणा अगस्त के आखिर या सितंबर के पहले हफ्ते में होने के अनुमान है।

53% DA में वेतन वृद्धि

इस समय केंद्र के कर्मियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर यहां 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी तो ये 53 फीसदी पर पहुंचेगा। ऐसे कर्मी के वेतन में अच्छे से बढ़ोत्तरी हो जायेगी। जैसे,

  • 18 हजार रुपए प्रति महीने वेतन वाले कर्मी को प्रति माह में 800 रुपए का फायदा।
  • 52 हजार रुपए प्रति महीने वेतन वाले कर्मी को प्रति माह में 1,800 रुपए का फायदा।
  • 1 लाख रुपए प्रति महीने वेतन वाले कर्मी को प्रति माह में 3 हजार रुपए का फायदा।
  • 2 लाख रुपए प्रति महीने वेतन वाले कर्मी को प्रति माह में 6 हजार रुपए का फायदा।

साथ ही इस बढ़ोतरी के जुलाई 2024 में होने के कारण कर्मियों को 2 माह के एरियर का फायदा मिलने वाला है।

DA की कैलकुलेशन का तरीका

केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन एक खास फॉर्मूले से करते है। DA में बढ़ोत्तरी को ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के अनुसार तय करते है जोकि कई क्षेत्र में रिटेल रेट में होने वाले चेंज के ट्रैकिंग करता है।

Latest News7-th-pay-commission-employees-pensioners-da-will-increase-in-sep-again-will-get-july-august-arrears-47000-salary-hike-soon

कर्मचारियों-पेंशनरों का जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता! DA को लेकर जरूरी अपडेट को जान लें

DA कैलकुलेशन का फॉर्मूला

  • 7वां CPC DA%: [{बीते 12 माह में AICPI-IW (आधार वर्ष 2001=100) का 12 माह का औसत – 261.42}/261.42×100]

केंद्र के कर्मी के लिए DA कैलकुलेशन

  • DA%: [(AICPI का औसत (आधार साल 2001 = 100) बीते 12 माह में – 115.76)/115.76] x 100]

पब्लिक सेक्टर कमरी का DA कैलकुलेशन

  • DA%: [(AICPI का औसत (आधार साल 2001 = 100) बीते 3 माह में – 126.33)/126.33] x 100]

अगले महीन DA Hike की घोषणा के अनुमान

DA की नई दर की घोषणा सितंबर माह में हो रही केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में हो सकती है। यह केंद्र के कर्मियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से लड़ने में मदद करेगा। DA में इस बढ़ोत्तरी के बाद कर्मियों के वेतन में बेहतरी होगी और उनके वित्तीय हालात में मजबूती आएगी। यह DA की वृद्धि पूरे देश के केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को प्रभावित करते हुए उनकी जिंदगी को बेहतरी करेगी।

Latest News7th-pay-commission-decision-possible-on-increasing-dearness-allowance

पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, लाखों सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला संभव

Leave a Comment