हायर पेंशन के लिए अपने ही फंड से पैसे कटवाने को नया नियम आया, जाने EPFO का यह नया अपडेट

EPFO Higher Pension: जो कर्मचारी हायर पेंशन के योग्य होंगे, उन्हें EPFO अब उनके PF फंड से अंतर की रकम काटने की सुविधा देगा। 1 सितंबर 2014 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए EPFO कर्मियों की सैलरी के रिकॉर्ड का सत्यापन कर रहा है।

By allstaffnews@admin
Updated on
epfo-higher-pension-the-difference-amount-can-be-deducted-from-pf-fund-employees-provident-fund-organisation-utility

जो भी लोग हायर पेंशन के योग्य होंगे तो उनको एक गुड न्यूज़ मिल रही है चूंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से हायर पेंशन कर्मियों को एक बड़ी सुविधा देने वाला है। इसमें अब कर्मी अपने ही फंड से अंतर की रकम की कटौती कर सकेगे। अब आपको जानकारी दे दे कि इसके फायदे को किस प्रकार से लेना है।

यहां पर आपको जानकारी दे दे कि PF के दायरे में आ रहे जो भी ऑफिसर कर्मी हायर पेंशन के योग्य होंगे उन कर्मियों को भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से यह सर्विस दी जाने वाली है। इससे कर्मी हायर पेंशन में EPFO के द्वारा मिलने वाली अंतर की रकम को उसके जमा PF फंड में से कटवा सकेंगे। अब जो भी कर्मी 1 सितंबर 2014 के बाद सेवानिवृत हुए हो तो उनको आने वाले समय में हायर पेंशन का फायदा मिल सकेगा।

वेतन के रिकॉर्ड का सत्यापन

आप यह जान ले कि हायर पेंशन के मामले में भोपाल में इसको लेकर EPFO की तरफ से कर्मियों के वेतन के रिकॉर्ड के सत्यापन होने लगा है। भोपाल रीजनल ऑफिस इंस्पेक्टर विभिन्न इंस्टीट्यूशन में जाने के बाद इन कर्मियों की सैलरी के रिकॉर्ड को सत्यापित करने का काम करने में लगे है।

Latest Newsapply-for-bank-of-baroda-pension-personal-loan

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पेंशन लेने वालो को खास ऑफर, 75 साल तक के पेन्शनधारको को मिलेगी खास सुविधा

PF की अंतर की रकम को समझ ले

EPFO मामले के जानकारों के मुताबिक, मंडल ने 16 नवंबर 1995 से पेंशन के लायक सैलरी 5,000 रुपए तय कर दी थी। वैसे इसको 1 जून 2001 से 6,500 और इसके बाद 1 सितंबर 2014 से अभी तक पेंशन योग सैलरी 15,000 रुपए निश्चित कर दी। इस रकम पर कंपनी के अंशदान से 8.33% पेंशन फंड कटता है।

इसमें से जो हिस्सा केंद्र दे रहा है वो 1.16 फीसदी होता है इसमें EPFO के तरफ से लिए जा रहे 0.5 फीसदी प्रशासनिक प्रभार जोड़ते है। इसके बाद एरियर मिलाकर पूरी रकम बन जारी है। फिर इस पूरी रकम में हायर पेंशन बन जाने पर जो भी अंतर या डिफ्रेश आ रहा हो वो अंतर की रकम कही जाती है।

Latest Newsin-the-unified-pension-scheme-the-government-has-given-a-big-shock-to-the-employees

केंद्र सरकार का UPS पेंशन पर बड़ा फैसला, इस पुराने नियम में बदलाव किया जाएगा

Leave a Comment