रेल के सफर में सीनियर सिटीजन को मिलेगी खास सुविधाएं, भारतीय रेल ने नए फैसले लिए

Senior Citizen News: भारतीय रेलवे सीनियर सिटीजन को भाड़े में छूट, निचली बर्थ में प्राथमिकता, और यात्रा के दौरान अन्य विशेष सुविधाएं प्रदान कर रही है। पुरुषों को 40% और महिलाओं को 50% छूट मिलती है, साथ ही स्टेशन पर व्हीलचेयर और अन्य मददगार सेवाएं उपलब्ध हैं, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक बनती है।

By allstaffnews@admin
Published on
good-news-for-senior-citizen-as-well-as-pensioners

इंडियन रेलवे देशभर के सीनियर सिटीजन को काफी खास सर्विस का फायदा देने वाला है। इससे उनको सस्ते में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिले। काफी लोगो को इन सुविधाओं के बारे में नहीं पता होगा तो वे हमारे लेख को ध्यान से पढ़े।

सीनियर सिटीजन को रेलवे की विशेष सुविधाएं

इंडियन रेलवे की तरफ से मिल रही खास सुविधाओ की वजह से यात्रियों का रेल से सफर कर काफी सरल हो चुका है। सीनियर सिटीजन को रेलवे ने भाड़े में छूट, बर्थ रिजर्वेशन और दूसरी खास सर्विस को शुरू किया है जोकि उनके सफर को ज्यादा सरल करता है।

सीनियर सिटीजन को भाड़े में छूट

रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन को रेल के टिकट पर खास रिहायत मिलती है। इसमें पुरुष यात्री के लिए 60 साल और महिला यात्री के ई 58 साल उम्र निर्धारित की है। इस सुविधा में महिला 50 फीसदी और पुरुष 40 फीसदी छूट पा सकेंगे।

निचली बर्थ का रिजर्वेशन

रेलवे में सीनियर सिटीजन और खास यात्रियों को निचली बर्थ में रिजर्वेशन का फायदा मिलता है। आयु अधिक होने पर ऊपर की बर्थ में चढ़ पाने में दिक्कत हो जाती है। इस वजह से उनको नीचे की बर्थ में प्राथमिकता मिल रही है।

निचली बर्थ के लाभार्थी
  • 60 साल और ज्यादा उम्र वाले पुरुष
  • 58 और ज्यादा उम्र की महिला
  • मेडिकल प्रमाण पत्र वाली गर्भवती महिला
  • 45 साल या ज्यादा उम्र वाली अकेले सफर कर रही महिला

रिजर्व बर्थ का फायदा

रेलवे सीनियर सिटीजन को स्लीपर कोच, AC 3 टियर और AC 2 टियर कोच में कुछ बर्थ पर रिजर्वेशन देता है। स्लीपर कोच के हर एक कोच में 6 लोअर बर्थ और AC कोच में 3 लोअर बर्थ को सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व रखा जाता है। इस सुविधा को राजधानी, दुरंतो आदि मुख्य रेलगाड़ियों में दिया जा रहा है।

Latest Newsdsp-account-benefit-for-defence-pensioners

DSP Account: DSP Account क्या होता है? सभी सेवारत और भूतपूर्व सैनिक जरूरी ध्यान दें

रेलवे स्टेशनों पर खास मदद

रेलवे स्टेशनों पर सीनियर सिटीजन को व्हीलचेयर और दूसरी मददगार सर्विस देने की शुरुआत की है। इस तरह से उनको सफर करने में काफी सुविधा महसूस होगी।

सफर में ज्यादा सुरक्षा और आराम देने की कोशिश

इंडियन रेलवे सस्ती यात्रा दे के साथ ही सीनियर सिटीजन को सुरक्षा और सुविधा यात्रा का मौका देता है। इसके अंतर्गत वो यात्रा के समय पर हर तरीके की सुविधाएं पा सकते है। रेल मंत्रालय की तरफ से सीनियर सिटीजन को निरंतर ये सर्विस बढ़कर मिलती है जिससे उनका सफर ज्यादा आसान और सुविधापूर्ण हो पाए।

लोअर बर्थ में सुविधापूर्ण सफर

सीनियर सिटीजन को निचली बर्थ में प्राथमिकता देना एक बड़ा कदम है। बूढ़े लोगो को ऊपर की बर्थ में चढ़कर जाने में दिक्कत होती है। इस तरह से लोअर बर्थ की सर्विस से वो सुविधापूर्ण तरीके से सफर का लुप्त ले सकेंगे। इस सर्विस को हर तरीके की रेलगाड़ियों पर लागू किया गया है। इस तरीके से ज्यादा सीनियर सिटीजन को इस सुविधा का फायदा मिल सकेगा।

Latest NewsParticipation of the Government Servants in RSSS activities: DOPT O.M

Participation of the Government Servants in RSSS activities: DOPT O.M

Leave a Comment