[rank_math_breadcrumb]

उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सुविधा देगी सरकार, GPF खाते को लेकर नया सिस्टम तैयार होगा

UP GPF News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के लिए GPF अकाउंट ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है, जिससे रिकॉर्ड सटीकता और सेवानिवृत्ति के समय भुगतान में देरी को रोका जा सकेगा। इससे कर्मचारियों को उनके GPF अकाउंट की जानकारी आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

By allstaffnews@admin
Updated on
gpf-account-would-be-online-up-government-latest-order

आजकल उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को काफी अच्छी न्यूज मिल रही है। सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए बीते दिनों में नोशनल इंक्रीमेंट मामले और नई पेंशन की शुरुआत करने से पहले विज्ञापन के अनुसार नियुक्त हुए कर्मियों को पुरानी पेंशन देने की शुरुआत की है। इसके अलावा किसी भी वेतन आयोग से सेवानिवृत हो रहे कर्मी को 9 हजार रुपए से कम पेंशन नहीं मिलेगी। ये सभी बाते कर्मियों को खुश कर देगी।

GPF अकाउंट ऑनलाइन करने की तैयारी

यूपी सरकार की तरफ से एक अहम निर्णय आया है जिसमे प्रदेश सरकार कर्मियों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) अकाउंट को ऑनलाइन करने वाली है। इस मामले में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सर्कुलर भी निकाला है। यह नया सिस्टम GPF के रिकॉर्ड में सटीकता लाएगा और सेवानिवृति के वक्त गैर जरूरी देर नही होगी।

मैनुअल प्रोसेस से काम नहीं होगा

यहां जान लें कि प्रदेश के कर्मियों के इस भविष्य निधि अकाउंट की देखरेख महालेखाकार ऑफिस करता है। ऐसे ही पे GPF अकाउंट की पासबुक की देखरेख इससे जुड़े विभागाध्यक्ष करते है। इस जानकारियों को कोषागारो से मिले GPF से शेड्यूल के अनुसार अपडेट करते है। वैसे इन प्रोसेस के मानवीय होने की वजह से गलती होने की संभावना रहती है और काफी अधिक त्रुटि भी दिखी है। इन्हीं त्रुटियों को खत्म करने को यह ऑनलाइन कर रहे है।

GPF के पैसे देरी से नही मिलेंगे

GPF अकाउंट को ऑनलाइन करके काफी परेशानियों का हल हो जाएगा। काफी बार पासबुक और महालेखाकार ऑफिस के रिकॉर्ड्स में भिन्नता मिलने पर सेवानिवृति के बाद बेवजह देर हो जाती है। इसी बात के कारण सरकार GPF अकाउंट को स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन करने जा रही है। ऐसे सेवानिवृति पर कर्मियों के पैसे तत्काल उनको बिना देर के मिल सकेंगे।

Latest Newscghs-labharthi-got-more-benefit-central-gov-issue-new-circular

इस बार के 15 अगस्त पर केंद्र सरकार का CGHS लाभार्थियों को बड़ा गिफ्ट, सभी डिटेल्स देखे

GPF अकाउंट का ऑनलाइन मेंटीनेंस

नई प्रोसेस में सेंट्रल ट्रेजरी सर्वर के DDO वेबपोर्टल से GPF अकाउंट की ट्रांजैक्शन का डाटा महालेखाकार ऑफिस को ऑनलाइन भेजा जाएगा। साथ ही सर्विस के समय वार्षिक अकाउंट-स्लिप और सेवानिवृति के वक्त मौजूद GPF रकम का 90 फीसदी मिलान पत्र और बाकी 10 फीसदी आखिरी पेमेंट से जुड़े पत्र भी महालेखाकार ऑनलाइन अपलोड करेगा।

नया सिस्टम कर्मचारियों को यह फायदा देगा

यह नया सिस्टम आहरण और वितरण अधिकारी (DDO) को ऑनलाइन मोड से आवश्यक डीटेल्स मिलेगी। इससे जुड़े कर्मी भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के OTP की मदद से कोषवाणी वेबपोर्टल से ये डॉक्यूमेंट्स देख पाएंगे। ऐसे कर्मियों के GPF अकाउंट की मेंटीनेंस का प्रोसेस और ज्यादा आसान हो सकेगा।

Latest Newsdsp-account-benefit-for-defence-pensioners

DSP Account: DSP Account क्या होता है? सभी सेवारत और भूतपूर्व सैनिक जरूरी ध्यान दें

Leave a Comment