DOPT: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए छुट्टी का आदेश जारी, केंद्र सरकार से जारी आदेश में केंद्रीय छुट्टी लिस्ट को देखे

Central Government Holiday List: केंद्र सरकार ने 2025 के लिए सरकारी कार्यालयों की छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसमें अनिवार्य छुट्टियाँ और वैकल्पिक छुट्टियाँ शामिल हैं। दिल्ली के बाहर स्थित कार्यालयों को 12 वैकल्पिक छुट्टियों में से 3 चुनने का अधिकार है। छुट्टियों की तारीखें विशेष परिस्थितियों में बदल सकती हैं।

By allstaffnews@admin
Published on
holiday-list-of-2025-by-dopt-to-central-government-employees

केंद्र सरकार ने सरकारी ऑफिस के लिए छुट्टियों का कार्यक्रम जारी कर दिया है और इसके लिए DOBT की तरफ से अहम ऑर्डर निकाला गया है। इस आदेशानुसार, दिल्ली/ नई दिल्ली में मौजूद प्रत्येक केंद्रीय सरकार के ऑफिस में छुट्टी की लिस्ट को मानना जरूरी रहेगा। इसके अलावा प्रत्येक कर्मी को लिमिटेड छुट्टी की लिस्ट में से 2 छुट्टी को लेने का अधिकार होगा।

केन्द्रिय सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी लिस्ट

केंद्र के सरकारी ऑफिस में साल 2025 में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट निम्न है।

  • गणतंत्र दिवस
  • स्वतंत्रता दिवस
  • महात्मा गांधी जयंती 
  • बुद्ध पूर्णिमा  
  • क्रिसमस
  • दशहरा (विजयदशमी)
  • दीवाली (दीपावली)
  • गुड फ्राइडे
  • गुरु नानक जयंती
  • ईद-उल-फितर
  • ईद-उल-जुहा
  • महावीर जयंती 
  • मुहर्रम
  • ईद-ए-मिलाद (प्रोफेट मोहम्मद के जन्मदिन)।

दिल्ली के बाहरी ऑफिस में खास निर्देश

दिल्ली/ नई दिल्ली के बाहरी केंद्र के सरकारी ऑफिस में इन छुट्टियों के साथ ही 12 ऑप्शनल छुट्टियों में से 3 छुट्टियों के चुनाव की परमिशन होगी। इन सभी ऑप्शनल छुट्टियों की लिस्ट में शामिल है,

  • दशहरा के लिए एक अतिरिक्त दिन 
  • होली
  • जन्माष्टमी
  •  राम नवमी
  • महाशिवरात्रि
  • गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी 
  • मकर संक्रांति
  • रथ यात्रा
  • ओणम
  • पोंगल
  • वसंत पंचमी
  • कुछ क्षेत्रीय पर्व ( विषु/ वैशाखी/ वैसाखाड़ी/ भाग बिहू/ माशांदी उगादी/ चैत्र शुक्लादि/ चेती चांद/ गुड़ी पड़वा/ पहला नवरात्रि/ नौराज/ चट पूजा/ करवा चौथ)

छुट्टियों में बदलाव की गाइडलाइन

किन्ही खास मामले में जैसे ईद का चांद दिखने में ईद उल फितर, ईद उल जुहा, मुहर्रम और ईद ए मिलाप आदि की तारीख बदल सकाती है। दिल्ली/ नई दिल्ली में ऐसे चेंज की घोषणा को दिल्ली पुलिस से हालात साफ होने पर होगी। दिल्ली के बाहरी संबंधित प्रदेश सरकार या केंद्र शासित राज्यो के निर्णय के अनुसार ये चेंज हो सकेंगे।

Latest Newsdelhi-high-court-order-son-daughter-in-law-and-their-children-to-vacate-house

सीनियर सिटीजन की प्रॉपर्टी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, क्रूर बेटे-बहु पर कठोर आदेश सुनाया

दीवाली की छुट्टी के लिए

साल 2025 में दिल्ली 20 अक्टूबर के दिन पड़ रही है। किन्ही प्रदेशों में दीपावली से एक दिन पूर्व नरक चतुर्दशी वाले दिन छुट्टी रखने का चलन है। इन प्रदेशों में केंद्र के सरकारी ऑफिस में नरक चतुर्दशी के दिन छुट्टी हो सकती है। ऐसे में प्रदेश सरकार से ये अनिवार्य छुट्टी रखी गई हो।

बैंक और विदेश के भारतीय मिशन को गाइडलाइन

बैंको में छुट्टी की लिस्ट वित्त मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक तय होगी। ऐसे ही विदेशों में मौजूद भारत के मिशनों को 14 छुट्टियों के चुनाव का अधिकार होगा। इसमें 3 राष्ट्रीय छुट्टी और थोड़े दूसरे अहम अवकाश होगे। भारत सरकार की तरफ से 2025 में छुट्टियों की लिस्ट को साफ और व्यवस्थित तरीके से निकाला है जिससे केंद्र सरकार के ऑफिस में एक तरीके से लागू हो जाए। अब कर्मी इसी लिस्ट से अपनी छुट्टियों की प्लानिंग करें।

Latest NewsEPF-members-also-get-pension-these-documents-will-be-required-how-to-fill-online-application

EPF मेंबर पेंशन का ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस देखे, EPS आवेदन में यह दस्तावेज जरूरी होंगे

Leave a Comment