[rank_math_breadcrumb]

VRS पर पेंशन नियम पर कर्मचारी संगठन असंतुष्ट, नई पेंशन योजना पर कर्मचारियों के नेताओ का पक्ष जाने

VRS Pension: सरकार की नई यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) में VRS लेने वाले कर्मचारियों को 60 साल की उम्र तक पेंशन नहीं मिलने पर विरोध हो रहा है। कर्मचारी संगठन इसे अनुचित मानते हैं, क्योंकि यह योजना VRS के बाद पेंशन में देरी की समस्या उत्पन्न कर रही है।

By allstaffnews@admin
Updated on
latest-how-to-claim-pension-after-vrs-under-ups-system-employees-opposed-this-scheme

ओल्ड पेंशन स्कीम पर 20 सालो से हो रहे विरोध को खत्म करने को लेकर सरकार यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को लेकर आई है। किंतु इस स्कीम के आने पर ही सरकार को कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के संगठन कह रहे है कि इसमें काफी कमियां और सवाल दिख रखे है। इसमें सबसे बड़ा प्रश्न तो VRS के मामले में है जिसमे किसी कर्मी के 60 साल की आयु से पूर्व अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले तो वो कब पेंशन पाएगा।

UPS में पेंशन सिर्फ रिटायरमेंट

जिस समय पर वित्त सचिव सोमनाथन से प्रश्न हुआ तो उन्होंने सीधा उत्तर दिया कि कोई रिटायर किसी भी समय हो UPS के अंतर्गत पेंशन को सिर्फ रिटायरमेंट की उम्र पूर्ण करने पर ही देंगे। इसी नियम पर कर्मियों में काफी रोष है। उनके मुताबिक, VRS लेकर कर्मचारी को काफी वर्षो तक पेंशन की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। यहां पर क्या गारंटी है कि VRS लेकर कर्मचारी पेंशन की तय आयु तक जीवित रहेगा या नहीं?

कर्मचारी संगठन के नाराज होने का कारण

ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के लिए संघर्ष कर रहे संगठन “नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत” के राष्ट्रध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल कहते है कि इस मामले में वित्त सचिव कहते है कि रिटायरमेंट चाहे जब भी हो किंतु पेंशन रिटायरमेंट की उम्र पूरी होने पर ही शुरू होगी। साफ है ये जल्द रिटायर होने वाले कर्मचारियों के समक्ष परेशानी लाएगा।

हर विभाग की अलग आयु सीमा

बड़ी बात यह है कि देशभर के प्रत्येक विभाग में रिटायर होने की उम्र में भिन्नता है। जैसे यूनिवर्सिटी में रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष, चिकित्सकों के लिए उम्र की सीमा अधिक है, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 60 साल और ऐसे ही कुछ जगहों पर 58 साल उम्र रखी गई है। ऐसे में UPS में VRS के बाद पेंशन की समस्या होगी।

Latest Newsops-bahali-maharashtra-state-employee-go-on-strike-from-29th-august

29 तारीख से पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए हड़ताल का एलान? बड़ा दिन, NPS खत्म, OPS बहाल

संगठनों ने विरोध जाहिर किया

कर्मचारी संगठनों का पक्ष है कि अगर किसी कर्मचारी को 25 साल उम्र में जॉब मिलती हो तो 50 वर्ष की आयु में UPS की निश्चित सेवा सीमा 25 वर्ष पूर्ण कर लेता हो और 50% पेंशन का अधिकारी होगा। अब यदि वो कर्मचारी 50 वर्ष की आयु में होना चाहा रहा हो तो उसे पेंशन 10 सालो बाद मिलेगी। यहां पर UPS के नियमानुसार, पेंशन सिर्फ 60 साल की आयु पूरी होने पर ही शुरू होगी।

सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार

UPS को इलेक्ट कर्मचारी संगठन के नेता कहते है कि अभी उनको सरकार के नोटिसिफिकेशन की प्रतीक्षा है और इसके बाद ही वो आगे की भूमिका तैयार करेंगे। AIDEF के महासचिव सी. श्रीकुमार और डॉ पटेल कहते है कि VRS वालो को रिटायरमेंट की निश्चित उम्र में ही पेंशन का फायदा मिलेगा।

Latest Newsunified-pension-scheme-likely-to-be-notified-by-15-october-2024-by-government-for-central-government-employees

Unified Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में खुशखबरी देने की तैयारी, 15 अक्टूबर तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम को कर सकती है नोटिफाई

Leave a Comment