ब्याज के बगैर महिलाओ को 5 लाख तक का लोन, सरकार करोड़पति बनाने में पूरी मदद देगी

Government Scheme: "लखपति दीदी योजना" के तहत सरकार महिलाओं को 1-5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन प्रदान कर रही है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार में सहायता देना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह योजना कौशल प्रशिक्षण, व्यवसायिक समर्थन और बीमा जैसी सुविधाएं भी प्रदान करती है।

By allstaffnews@admin
Updated on
modi-govt-scheme-lakhpati-didi-yojna-give-five-lakhs-rupees-interest-free-loan-check-eligibility-process

किसी को भी लोन लेने पर ज्यादा ब्याज दर देनी पड़ती है। इसी कारण सरकार एक खास योजना लाए है जोकि ब्याज के बगैर ही लोन प्रदान करेगी। इस स्कीम का फायदा सिर्फ महिलाओ को ही मिल सकेगा और उनको 5 लाख रुपए तक लोन मिल जाएगा। अब कोई भी योग्य महिला बिना ब्याज दिए ही लोन के 5 लाख रूपी पा सकेगी।

इस खास सरकारी स्कीम का नाम लखपति दीदी योजना है और इसके फायदे ही इसको विशेष योजना बनाते है। इस स्कीम के लोन से महिलाएं ज्यादा आर्थिक रूप से मजबूत और व्यवसाई हो पाएगी। मोदी सरकार की यह लखपति दीदी शेम एक कौशल विकास प्रशिक्षण का कार्यक्रम है।

1-5 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन 

केंद्र सरकार ने साल 2023 में 15 अगस्त के दिन यह स्कीम शुरू करके 1 करोड़ महिलाओ को लखपति दीदी बनाने के दावे किए थे। सरकार इस योजना में कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही पैसे की मदद भी देने वाली है। महिलाओ को स्वरोजगार देने को सरकार 1 से 5 लाख रुपए तक लोन ब्याज मुक्त तरीके से दे रही है।

Latest Newspm-kisan-mandhan-yojana-know-how-to-register-to-get-a-pension-of-rupees-3000-every-month-and-what-documents-required

यह सरकारी योजना लाभार्थी को हर महीना 3000 रुपये देगी, योजना में जरूरी पात्रताएं, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया जाने

लखपति दीदी योजना के कई लाभ

लखपति दीदी स्कीम में अपना स्वरोजगार लगाने को प्रशिक्षण और निर्देश मिलते है। अपने काम की शुरुआत करने के साथ ही बाजार में पहुंच बनाने में भी सहायता मिलती है। स्कीम में अपने व्यवसाय की शुरुआत करने को ब्याज मुक्त लोन मिलता है। कम खर्चे पर बीमे की भी सुविधा मिल रही है। लाभार्थी महिला को कमाने के साथ ही बचत का प्रोत्साहन भी देते है।

स्कीम में लोन लेने की जानकारी

  • सरकार की इस लखपति दीदी स्कीम का फायदा किसी भी 18 से 50 वर्ष की महिला उम्मीदवार ले सकेगी।
  • महिला को प्रदेश का मूल निवासी होने के साथ ही किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है।
  • अपना काम शुरू करने में लोन पाने को अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह के ऑफिस में जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स और व्यापार के प्लान को देना होगा।
  • ऑफिस में आवेदक को चेक करने के बाद स्वीकृति मिलेगी और लोन को लेकर कांटेक्ट करेंगे।
  • आवेदक को आधार कार्ड, पैनकार्ड, आय का प्रमाण, बैंक खाता पासबुक, सक्रिय मोबाइल नंबर और पासपोर्ट आकर के फोटो देने होंगे ।

Latest Newsdopt-circular-released-on-compulsory-retirement-through-fr56j

अनिवार्य सेवानिवृत्ति में DOPT ने आदेश जारी किया, केन्द्रीय कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट मिलेगा

Leave a Comment