NPS पेंशन स्कीम में 1.5 लाख रुपए की पेंशन हर महीने पाना हो तो इस प्लान से निवेश करें

NPS Planing: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। जल्दी निवेश शुरू करने पर मासिक पेंशन और बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। NPS निवेश पर टैक्स लाभ मिलता है, और 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करने पर 60 साल की उम्र तक 1.5 लाख रुपए मासिक पेंशन और 4.54 करोड़ रुपए का फंड संभव हो सकता है।

By allstaffnews@admin
Updated on
nps-retirement-planning-how-much-you-need-to-invest-now-to-get-rs-1-5-lakh-monthly-pension

प्राइवेट जॉब करने वाले लोगो के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) बहुत हेल्पफूल रहता है। जल्द ही NPS में इन्वेस्टमेंट शुरू करने से रिटायर होने तक अच्छी रकम और अच्छी मासिक पेंशन तैयार हो सकती है। किंतु NPS एक तय पेंशन रकम की गारंटी नहीं दे पता है। किंतु फिर भी जल्द और समझबुझ से निवेश की शुरुआत करने पर रिटायर होने पर जिंदगी बेहतर हो सकती है।

लाभार्थी की पेंशन की रकम उसके द्वारा चुनी गई एन्यूटी स्कीम और इस पर मिल रहे रिटर्न पर डिपेंड करेगी। आज आप जानेंगे कि 25 साल उम्र होने पर 35 वर्षों के बाद 1.5 लाख रुपए मासिक पेंशन और लगभग 4.54 करोड़ रुपए का फंड किस तरह से तैयार करना है?

NPS के काम करने का तरीका

NPS में कर्मी को ASP से एन्युति खरीदने में जमा राशि का मिनिमम 40 फीसदी यूज करना होगा। बची हुई 60 फीसदी रक्त को एक बार में करमुक्त तरीके से निकासी कर सकेंगे। NPS में 2 टाइप के खाते है – टियर 1 और टियर 2। पहले वाले खाते को पेंशन खाता कहते है तो दूसरे वाले को वोलेंटरी खाता कहते है। टियर 2 खाता ओपन करने में कर्मी के पास टियर 1 खाता जरूरी रहता है। ध्यान रखे टैक्स के फायदे टायर 1 में अंशदान पर मिलेगा।

Latest Newsemployee-organization-on-nps

UPS किस तरह से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) से अलग है? इस मामले में कर्मचारी यूनियन और एक्सपर्ट जाने

NPS निवेश पर टैक्स रिहायत

कर्मी को धारा 80 सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए तक इन्वेस्ट करने पर छूट के साथ ही धारा 80 सीसीडी (1बी) के अंतर्गत 50 हजार रुपए तक वार्षिक निवेश करने पर टैक्स में रिहायत मिलेगी। साथ ही NPS से विड्राल मैच्योरिटी रकम का 60 फीसदी कर मुक्त रहेगा।

1.5 लाख रुपए मासिक इनकम पर निवेश

यदि कोई 25 वर्ष आयु का व्यक्ति 60 वर्ष की आयु तक 1.5 लाख रूप मासिक पेंशन लेने की प्लानिंग से NPS में इन्वेस्ट करता है। ऐसे में यह जाने कि ये इन्वेस्टमेंट 4.54 करोड़ रुपए का रिटायरमेंट फंड तैयार करने में किस तरह से हेल्प करेगा। अगर 25 वर्ष आयु से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत होती है तो कुछ बातो को जानना चाहिए।

इन्वेस्टमेंट ब्रेकडाउन

  • महीने का इन्वेस्टमेंट – हर महीने में 1.5 लाख रुपए पेंशन पाने में प्रति माह में 7 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
  • इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न – 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न के हिसाब से हर साल निवेश बढ़ेगा।
  • टोटल इन्वेस्टमेंट – इस टाइमपीरियड में कुल 29,40,000 रुपए का टोटल इन्वेस्टमेंट हो जाएगा।
  • कुल मैच्योर रकम – रिटायरमेंट के समय तक कुल फंड 4.54 करोड़ रुपए तक जमा हो जाएगा।

मैच्योरिटी वैल्यू का बंटवारा

  • एन्युटी का रीइन्वेस्टमेंट – टोटल रकम से करीब 1.82 करोड़ रुपए का यूज एन्यूटी को लेने में होगा।
  • एकबार में निकासी – अब एक बार में ही 2.72 करोड़ रुपए को निकाल पाएंगे।
  • पेंशन – इस तरीके से करीब 1.50 लाख रुपए की पेंशन को हर महीने लेने की संभावना बन जाएगी।

Latest Newsups-details-will-be-announced-soon-government-finalizing-scheme-central-government-employees

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर निर्मला सीतारमण ने बड़ी बात कही, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

Leave a Comment