वन रैंक वन पेंशन के नए अपडेट को देखे, संशोधित पेंशन के लिए अप्लाई करने की जानकारी

OROP Update: वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम सशस्त्र बलों के रिटायर कर्मियों को समान रैंक और सेवा अवधि के आधार पर बराबर पेंशन प्रदान करती है। 2024 में सरकार ने पेंशन दरों को संशोधित किया है। इस स्कीम से पुराने और नए सभी पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
One-rank-one-pension-apply-details-2024

सैन्य कर्मियों के लिए वन रैंक वन पेंशन स्कीम के खास पहल है जोकि देश के सशस्त्र बलों के पेंशनर्स को एक बराबर पेंशन प्रदान करने का वादा देती है। ये कर्मी किसी भी समय सर्विस से रिटायर हुए हो। यह स्कीम एक बराबर रैंक और सर्विस टाइमपीरियड के लिए एक जैसी पेंशन देने हेतु लाई गई है। वन रैंक वन पेंशन स्कीम किसी भी रिटायर सैनिक की जिंदगी में एक बड़े परिवर्तन की तरह लाई गई है।

OROP पर नए अपडेट

साल 2024 में सरकार की तरफ से वन रैंक वन पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशन की दर संशोधित हुई थी। नई दर के मुताबिक, 1 जुलाई 2024 से पूर्व रिटायर हुए पेंशनर्स को ऊनी रैंक और सर्विस पीरियड के मुताबिक पेंशन की संशोधित ये भारत के सशस्त्र बलों के अलग-अलग भागो में सर्विस दे चुके कमीशंड अधिकारी, माननीय कमीशंड अधिकारी, JCOs/ORs और नॉन-कॉम्बैक्ट्स के लिए लागू होगी।

Latest Newsorop-3-pension-table-pdf-download-by-desw

OROP-3 Pension Table: रक्षा मंत्रालय ने जारी किए नए आदेश, सिपाही से मेजर तक सबकी पेंशन बढ़ेगी

वन रैंक वन पेंशन योजना के उद्देश्य

  • एक बराबर रैंक और सर्विस टाइमपीरियड के सैनिकों को बराबर पेंशन मिल पाए।
  • ये स्कीम ऐसे सैनिकों को खास लाभ देगी जोकि काफी वर्षो पूर्व रिटायर हुए हो और उनको अभी तक कम पेंशन मिल रही हो।
  • इस स्कीम से अभी के और आने वाले समय के हर एक पेंशनर्स को फायदा होगा।
  • ये स्कीम इंडियन आर्म्ड फोर्सेस के रिटायर कर्मचारियों को फायदा देगी, इसमें आर्मी, नेवी और दूसरी फोर्स आती है।

OROP में जरूरी प्रमाण पत्र

  • सर्विस का सर्टिफिकेट – इससे सर्विस का टाइमपीरियड और रैंक सिद्ध होगी।
  • रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट – इससे रिटायर होने की डेट और पोस्ट प्रमाणित होगी।
  • बैंक अकाउंट डीटेल्स – पेंशन की रकम जमा करने को लेकर बैंक अकाउंट के डीटेल्स।
  • आधार कार्ड – पेंशनर्स की पहचान को प्रमाणित करने में।
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) – पुरानी पेंशन रकम की डीटेल्स।

OROP टेबल 2024

सेवा अवधि2ND LT/LTCAPTMAJORLT/COLCOL (TS)
0.5 साल2088920889271494683454191
1 साल2121221212275624755855029
5 साल2395923959311305371962158
10 साल2789827898362486255472380
15 साल3248432484422097284184285
20 साल3782437824491508230098148

वन रैंक वन पेंशन के लिए अप्लाई करना

  • OROP स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अप्लाई हो जाता है।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने को रक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन तरीके से फॉर्म को भरकर प्रमाण पत्रों के साथ अपलोड करना है।
  • डॉक्यूमेंट्स में आपको सर्विस सर्टिफिकेट, रिटायरमेंट सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट डीटेल्स और दूसरे दस्तावेज देने होंगे।
  • ऑफलाइन अप्लाई करने में आपको संबंधित रक्षा ऑफिस में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना पड़ेगा।

वन रैंक वन पेंशन योजना का स्टेटस देखना

  • सबसे पहले आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • यहां पर “OROP Status Check” ऑप्शन को चुने।
  • अपने सर्विस नंबर और दूसरी डीटेल्स को दर्ज करें।
  • आपको स्क्रीन पर एप्लीकेशन की डीटेल्स प्रदर्शित होकर दिखेगी।

Latest Newsorop-3-pension-table-release-desw-increase-in-pension

01 जुलाई से OROP-3 पेंशन टेबल प्रभावी होगा, सेना की विभिन्न रैंको में बदलाव को देखे

Leave a Comment