01 जुलाई से OROP-3 पेंशन टेबल प्रभावी होगा, सेना की विभिन्न रैंको में बदलाव को देखे

OROP-3 Pension Table: वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना का लक्ष्य समान रैंक और सेवा अवधि वाले सैनिकों को समान पेंशन देना है। OROP-3 में पेंशन वृद्धि की गई है, जिसमें सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर तक की रैंकों की पेंशन बढ़ी है। हर रैंक की पेंशन का आंकलन 2023 की पेंशन दरों के आधार पर किया गया है।

By allstaffnews@admin
Updated on
orop-3-pension-table-release-desw-increase-in-pension

इस साल की पहली जुलाई से “वन रैंक वन पेंशन” योजना को लागू किया जाना हैवन OROP को लाने का लक्ष्य एक जैसी रैंक और सर्विस टाइमपीरियड के रिटायर सैनिकों को एक जैसी पेंशन दिलवाना है। इस स्कीम में हर एक रैंक के पेंशनर्स को बढ़ी हुए पेंशन मिलेगी। यह पेंशन सैनिकों के सर्विस टाइम और रैंक पर डिपेंड करेगी।

OROP-2 से OROP-3 में क्या बदलाव है

जिस समय पर OROP 2 को लाया गया था तो पेंशन का हिसाब साल 2018 की मिनिमम और मैक्सिमम पेंशन के एवरेज के अनुसार हुई थी। ये पेंशन 1 जुलाई 2019 से लागू हुई है। वैसे OROP 2 के में पर JCOs/OR (जूनियर कमीशन अधिकारी/ दूसरी रैंक) की पेंशन कम हुई थी। सरकार का पक्ष था कि JCOs/OR पूर्व समय से ही एवरेज से ज्यादा पेंशन पा रहे थे तो इसी कारण ये कमी दिखी थी।

OROP-3 पेंशन टेबल के आंकड़े

OROP 3 की पेंशनटेबल में हर रैंक की पेंशन की बढ़ोत्तरी को विस्तारित करके दिखाया गया है। यहां पर  सिपाही, नायक, हवलदार, नायब सूबेदार, सूबेदार, सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट, और ऑनरेरी कैप्टन की पेंशनों की डीटेल्स मिलती है। टेबल के पहले कॉलम में रैंक, दूसरे में मिनिमम और मैक्सिमम सर्विस टाइमपीरियड और दूसरे कॉलमो में OROP 1, OROP 2 और OROP 3 के अंतर्गत पेंशन की रकम दी हुई है। OROP 3 की टेबल में कोई नेगेटिव फिगर नही है।

जैसे, अगर सिगाही 17 सालो तक सर्विस कर चुका हो तो उसकी OROP 2 के अंतर्गत पेंशन 18,807 रुपए थी। किंतु OROP 3 में ये 20,450 रुपए होगी जोकि हर महीने में 1,643 रुपए बढ़ रही है।

OROP-3 पेंशन टेबल के मामले

OROP 3 पेंशन टेबल को मिनिमम और मैक्सिमम पेंशन की कैलकुलेशन पर आधार मिला है। साल 2013 को आधार साल मानकर एवरेज निकलते है तो ये कैलकुलेशन साल 2023 की मिनिमम और मैक्सिमम पेंशन की एवरेज कैलक्वेशन के बाद करी है।

Latest Newsone-rank-one-pension-re-fixing-orop-cabinet-agenda

वन रैंक वन पेंशन (OROP) की दर में होने बदलाव, केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में मुद्दे पर चर्चा होगी

जैसे, किसी सिपाही की योग्य सर्विस का टाइमपीरियड 17 साल है। OROP 2 में 17 सालो की सर्विस में 18,807 रुपए पेंशन तय की गई। OROP 3 के तहत यह पेंशन 20,450 रुपए बन रही है मतलब 1,643 रुपए की बढ़ोत्तरी हर महीने मिलेगी।

OROP-3 पेंशन में वृद्धि

साल 2019 में OROP 2 के अंतर्गत 18,807 रुपए की पेंशन मिल रही थी। साल 2024 में OROP 3 के तहत 21,075 रुपए की पेंशन मिलने वाली है। पेंशन में 2,268 रुपए की बढ़ोत्तरी होने वाली है। नायक की रैंक में 17 सालो की सर्विस में 2,068 रुपए पेंशन तय हुए है। ऐसे ही नायक रैंक को 22 सालो की सर्विस में 2,681 रुपए मिलेंगे। हवलदार रैंक में ये रकम 1,691 रुपए होगी।

हवलदार और अन्य रैंकों में OROP-3 पेंशन

हवलदार की रैंक के मामले में 24 सालो की सर्विस पर 1,550 रुपए की बढ़ोत्तरी मिलेगी। माननीय नायब सूबेदार की पेंशन हर महीने में 2,300 रुपए बढ़ने के अनुमान है। नायब सूबेदार 26 सालो की सर्विस में 2,800 रुपए और 28 सालो की सर्विस में 2,375 रुपए की पेंशन लेगा। OROP 3 में पेंशन बढ़ेगी, सूबेदार के मामले में 28 सालो में 2,350 और 30 सालो में 2,025 रुपए रहेगी। सूबेदार मेजर में 30 सालो में 2,500 और 32 सालो में 2,700 रुपए पेंशन बढ़ेगी।

Latest NewsOROP-3 Pension Table: 01 जुलाई 2024 से प्रभावी, सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन तक के लिए लागू

OROP-3 Pension Table: 01 जुलाई 2024 से प्रभावी, सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन तक के लिए लागू

Leave a Comment