भारत में 23 लाख के करीब केंद्र सरकार के कर्मी है और प्रदेश सरकार के कर्मियों को जोड़ने पर यह नंबर 90 लाख हो जाता है। केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना (UPS) की शुरुआत की है। किंतु प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले 4-5 करोड़ के लिए ऐसी कौन सी स्कीम है। इसी बात की जानकारी आज के लेख से मिलेगी।
EPS
प्राइवेट जॉब करे वालो को EPFO से पेंशन मिलेगी। EPFO के नियमनुसार, 10 सालो तक जॉब करने वाले कर्मी को पेंशन का अधिकार है। इस स्कीम में 58 साल की उम्र वाले कर्मी को पेंशन की गारंटी है। इसमें कर्मी के वेतन का एक बड़ा भाग PF की तरह से कटकर हर महीने PF खाते में जमा होता है। कर्मी के मूल वेतन + DA का 12% हिस्सा प्रतिमाह PF खाते में जाएगा।
यहां पर नियोक्ता से 8.33% भाग EPS और 3.67% भाग हर महीना EPF अकाउंट में जाता है। EPS 95 में पेंशनर्स की फैमिली को कई पेंशन जैसे विधवा पेंशन, बाल पेंशन अनाथ पेंशन आदि है।
NPS
प्राइवेट कर्मी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) भी ऑप्शन है जोकि पहले तक सिर्फ सरकारी कर्मी के लिए ही थी। NPS एक लॉन्ग टर्म की पॉलिसी है जोकि रिटायर होने पर रेगुलर इनकम देती है। NPS के तहत रिटायर होने पर एक बार में बड़ी रकम दी जाती है। इसके अलावा एन्यूटी राशि और उसके प्रदर्शन के अनुसार मासिक पेंशन मिलती है। योजना में 60 साल की आयु हो जाने पर एकबार में पैसे और मंथली पेंशन का फायदा मिलता है। 18 से 70 वश उम्र वाले लोग NPS में पैसे डाल सकते है।
NPS मासिक एवं वार्षिक निवेश का मौका देती है। लाभार्थी 1 हजार रुपए मासिक निवेश से शुरू करके 70 सालो तक चला सकता है। NPS निवेश में 40% इन्युटी खरीदनी होती है वही 60% राशि को 60 वर्ष के बाद एक बार में निकल सकेंगे। NPS में वार्षिक 50 हजार रुपए के एक्स्ट्रा टैक्स की छूट मिल सकती है। मतलब 60 वर्ष उम्र होने पर NPS की 60% राशि टैक्स के बिना निकलेगी।
अटल पेंशन स्कीम
मई 2015 में सरकार ने अटल पेंशन स्कीम शुरू की थी। योजना में पैसे निवेश करके हर माह में 1 हजार से 5 हजार रुपए की पेंशन मिल सकती है। इस स्कीम से जुड़कर पति-पत्नी को हर महीना 10,000 रुपए की पेंशन मिल सकती है। कोई भी 40 वर्ष से कम आयु का भारतीय स्कीम ले सकता है। पेंशन पाने में 20 सालो तक निवेश करना पड़ता है।
60 वर्ष आयु होने पर प्रत्येक महीना पेंशन मिलने लगती है। जिनकी आयु 18 सालो हो तो वो एक माह में 210 रुपए डालकर 5 हजार रुपए पेंशन ले सकेंगे। वही 1 हजार रुपए मासिक पेंशन के लिए हर महीना 42 रुपए डिपॉजिट करने होंगे।