हिमचल प्रदेश में 75 साल की उम्र से अधिक के पेंशनभोगियों को अच्छी खबर मिल रही है। इसी माह में उनको एरियर के 50 फीसदी भाग का भुगतान होने वाला है। 15 अगस्त के दिन राज्य के सीएम सुखविंद सिंह सिक्खू की तरफ से देहरा में हुए प्रदेश स्तर के प्रोग्राम में 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों को एरियर पेमेंट का ऐलान किया था। प्रदेश सरकार अब अपने पेंशनभोगियों को एरियर देने का फैसला कर चुकी है। दूसरी तरफ DA और एरियर के मामले में काफी कर्मी मांगे कर रहे है।
वित्त विभाग की घोषणाएं
बुधवार के दिन वित्त विभाग प्रधान सचिव की तरफ से आए ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, 1 जनवरी 2016 से पेंशन/ पारिवारिक पेंशन के संशोधित एरियर का भुगतान होगा। मुख्यमंत्री सुक्खू इस बारे में 15 अगस्त को घोषणा कर चुके है।
किस्तों में मिलेगा एरियर
यह आफिस मेमोरेंडम कहता है कि 75 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के पेंशनभोगियो को उनके बकाया एरियर के 50 फीसदी भाग का भुगतान होगा। इस 45 फीसदी एरियर के आधे मतलब 22.5% को इसी महीने ही दे देंगे। अगस्त 2024 के दिन जिन पेंशनभोगी की उम्र 75 वश या इससे ज्यादा होगी वो एरियर पाने के योग्य है।
55% एरियर पहले ही दिया जा चुका है
हिमाचल प्रदेश की सरकार पूर्व में ही पेंशनभोगियों को 55 फीसदी एरियर की पेमेंट कर चुकी है। अब बचे हुए 45 फीसदी एरियर में से 22.5 फीसदी की पेमेंट इस माह होने वाली है। इस बेनिफिट का लाभ पेंशनभोगियो के साथ ही पारिवारिक पेंशनभोगियो को भी मिल रहा है।
वित्त विभाग सचिव देवेश कुमार की तरफ से प्रत्येक पेंशन डिसबार्सिंग अथॉरिटी को निर्देश मिले है कि वो योग्य पेंशनभोगियो को एरियर की पेमेंट ठीक टाइम पर दें। इस पेमेंट के बाद इसी उम्रसीमा के पेंशनभोगियो को टोटल 77.5 फीसदी एरियर की पेमेंट होगी वही बचे हुए 22.5 फीसदी को बाद में देंगे।
बुजुर्ग पेंशनभोगियो को राहत
सीएम ने देहरा में कहा था कि राज्य में 75 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के पेंशनभोगियो को एरियर मिलेगा। वैसे उस वक्त एक ही बार में पेमेंट की बात नही हुई थी। तब अनुमान लग रहे थे कि एरियर को किस्त में दिया जाएगा और ऐसे ही किया गया है। अब सरकार बूढ़े पेंशनभोगियो को कुछ राहत देने वाली है किंतु दूसरे कर्मियों को उनकी डिमांड पूरी होने का इंतजार करना है। अभी होने वाली पेमेंट से प्रदेश के सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ का हिसाब माह के आखिर में होगा।