केंद्र सरकार की तरफ से पेंशनभोगियों को सुविधा देने को लेकर एक नए इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल की शुरुआत हुई है। यह पोर्टल कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित कामों को जल्दी और आसानी से करेगा। इस नए पोर्टल से पेंशनभोगियों को बहुत सी सर्विस एक ही प्लेटफार्म में मिलने लगेगी। ऐसे वो अपनी पेंशन की सभी डीटेल्स और सर्विस के फायदों को आसानी से पाएंगे।
नया पेंशन पोर्टल क्या है?
यह इंटीग्रेटेड पोर्टल को भारत सरकार और बैंक ऑफ इंडिया की भागीदारी से डेवलप हुआ है। यह पोर्टल खासतौर पर पेंशन प्रोसेसिंग और पेमेंट सिस्टम को एकदम डिजिटल और ट्रांसपेरेंट करने को तैयार किया गया है। इसके मदद से पेंशनभोगी अपनी पेंशन पर्ची, जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति, पेमेंट डीटेल्स और फॉर्म -16 आदि जरूरी डॉक्यूमेंट्स की चेकिंग कर पाएंगे।
पोर्टल पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक के पोर्टलों को भी लिंक्ड करेंगे। इससे पेंशनभोगी को इन बैंकों की सर्विस के फायदे भी एक ही जगह पर मिल जाते हैं।
इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल की विशेषताएं
- सिंगल विंडो एक्सेस: अब पेंशनभोगी को काफी बैंक पोर्टल्स में अलग-अलग जाने की जरूरत नहीं होगी। यह नया पोर्टल सारी जरूरी सर्विस के यूज को एक ही जगह से दे देगा।
- पेंशन स्लिप और जीवन प्रमाण पत्र: पोर्टल में पेंशनभोगी अपनी महीने की पेंशन पर्ची और जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति चेक कर सकेंगे। साथ ही उनको अपनी पेंशन पेमेंट के डीटेल्स और फॉर्म -16 भी देखने को मिलेंगे।
- भविष्य पोर्टल का इंटीग्रेशन: इस नए प्लेटफॉर्म में भविष्य पोर्टल भी कनेक्ट है जो पेंशन प्रोसेसिंग और पेमेंट डिजिटलाइजेशन को ज्याद इफेक्टिव करता है। भविष्य पोर्टल पेंशनभोगियों को PPO देने से लेकर डिजिलॉकर में स्टोर करने की सर्विस देगा।
- CPENGRAMS ऑनलाइन शिकायत प्रणाली: पेंशनभोगियों को एक ऑनलाइन कंप्लेंट सिस्टम भी मिल रहा है। इससे वो उनकी शिकायतों को सबमिट करने के साथ इसका स्टेटस की चेकिंग कर सकेंगे।
पेंशनभोगियों के लिए बड़ा कदम
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) के मुताबिक, यह पोर्टल लाने का मूल प्रयोजन पेंशन की सर्विस का डिजिटलीकरण करके पेंशनभोगियों की सर्विस बढ़ानी है। इससे पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन के कामों में ज्यादा ट्रांसफेंसी और फायदा मिलेगा। इस पोर्टल से खासकर ऐसे पेंशनभोगियों को बड़ी राहत होगी जोकि पेंशन के प्रोसेस में आ रही दिक्कतों और देरी से जूझते है। किंतु अब उनको सभी सर्विस के फायदे जल्दी और सरलता से मिलेंगे जोकि उनकी जिंदगी में नया कंफर्ट लाएगा।