Bathroom Or Washroom

बाथरूम, वॉशरूम और टॉयलेट में इतना बड़ा फर्क? जानिए वो बात जो ज़्यादातर पढ़े-लिखे भी नहीं जानते!
क्या आप जानते हैं कि बाथरूम, वॉशरूम और टॉयलेट जैसे दिखने में सामान्य शब्दों के बीच असल में कितना बड़ा फर्क है? यह गलती सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे और प्रोफेशनल्स भी कर बैठते हैं। अगर आप भी अब तक इन्हें एक जैसा समझते थे, तो यह पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है!