Bhavishya Portal
DOPPW का पेंशनधारकों को खास गिफ्ट, अब पेंशन से जुड़े काम चुटकियों में होंगे
Bhavishya Portal: केंद्र सरकार के पेंशन विभाग (DOPPW) ने 5 प्रमुख बैंकों के पोर्टलों को "भविष्य पोर्टल" से जोड़ने का फैसला किया है। इससे पेंशनभोगियों को एक ही विंडो पर पेंशन सेवाओं, जैसे पेंशन पर्ची, जीवन प्रमाण पत्र, और फॉर्म-16 की सुविधा मिलेगी।