CGHS New Service
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के कर्मचारियों और पेंशनर्स CGHS सुविधाओं के फायदे ले सकेंगे, केंद्र सरकार के आदेश आए
CGHS New Service: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के कर्मचारियों और पेंशनर्स को CGHS मेडिकल सेवाओं का लाभ अब प्रत्येक CGHS कवर्ड नगरों में मिलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश पारित किया है, और CGHS कार्ड के लिए KVS की सिफारिश और एडवांस मेंबरशिप फीस की आवश्यकता होगी।