CGHS Scheme Update

इस बार के 15 अगस्त पर केंद्र सरकार का CGHS लाभार्थियों को बड़ा गिफ्ट, सभी डिटेल्स देखे
CGHS New Scheme: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 42 लाख CGHS लाभार्थियों के लिए इलाज को सरल बनाने के उद्देश्य से कई नियमों में छूट दी है। अब अस्पताल में भर्ती के लिए अनुमति पत्र, रेफरल मेमो पर स्टाम्प, और CGHS कार्ड की फोटोकॉपी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है, साथ ही कैशलेस सेवा अनिवार्य की गई है।