FMA
65 लाख पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, Arrear और फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) को लेकर बड़ा तोहफा जारी
केंद्र सरकार ने 65 लाख पेंशनधारकों के E-PPO में Arrear और फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) की जानकारी शामिल करने का निर्णय लिया है। अब पेंशनभोगी अपने E-PPO में इनकी स्थिति आसानी से देख सकेंगे, जिससे उन्हें किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह कदम पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत है।