Leave Encashment
ग्रेच्युटी का मतलब, इसकी कैलकुलेशन का तरीका क्या है? भविष्य निधि (GPF) और छुट्टी नकदीकरण का फॉर्मूला भी जाने
Gratuity and GPF: ग्रेच्युटी एक्ट 2021 के तहत, 5 साल की सेवा पूरी करने पर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति उपदान मिलता है, जो उनकी सेवा और अंतिम वेतन पर आधारित होता है। इसके अलावा, भविष्य निधि और छुट्टी का नकदीकरण जैसी सुविधाएं भी रिटायरमेंट के समय मिलती हैं।