Pension TDS Deduction
अब पेंशन पर आयकर (TDS) नही काटा जाएगा, पेंशनभोगियों के लिए यह आदेश जारी किया गया
Pension TDS Deduction: पारिवारिक पेंशन पर टैक्स (TDS) नहीं काटा जाएगा, क्योंकि इसे "इनकम के दूसरे सोर्स" में कैटेगरी दी गई है। वित्त मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, कोषागारों को निर्देश दिया गया है कि वे TDS की कटौती न करें। यह निर्णय पेंशनभोगियों को राहत देगा।