Rajasthan News
सरकारी कर्मचारियों से एक-एक पाई की वसूली करेगी सरकार, सभी कर्मियों को नोटिस जाएगा
Rajasthan News: राजस्थान में NFSA के तहत 83,679 सरकारी कर्मियों ने वंचित तबके का गेंहू गलत तरीके से लिया। 67,297 कर्मियों से 82.66 करोड़ रुपए वसूले गए, जबकि 16,382 से वसूली अभी बाकी है। सरकार ने बकाया नहीं चुकाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।