UPS Pension
UPS पेंशन की इन बातो के सभी सरकारी कर्मचारी जरूर जान लें, स्कीम में मिल रहे खास फायदे समझे
UPS Pension Details: केंद्र सरकार ने "यूनिफाइड पेंशन योजना" (UPS) की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसमें कर्मचारी NPS से UPS में स्विच कर सकते हैं और 10 साल की सेवा पर न्यूनतम ₹10,000 पेंशन मिलेगी। निधन के बाद 60% पेंशन जीवनसाथी को मिलेगी।
UPS पेंशन स्कीम में सुधार को पीएम मोदी के सामने 5 मांगे रखी गई, सरकारी कर्मचारियों में पेंशन स्कीम पर काफी सवाल
UPS Pension News: केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लेकर कर्मचारियों में असंतोष है। नेशनल मिशन फोर ओल्ड पेंशन स्कीम के अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल ने UPS में सुधार की मांग की है, जिसमें पेंशन गारंटी, न्यूनतम सेवा अवधि में बदलाव, और VRS के नियमों में संशोधन शामिल हैं।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को इन 5 खास प्वाइंट में समझे, स्कीम की खासियतें सरल भाषा में जाने
UPS Pension Scheme: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दी, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए निश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन, और न्यूनतम पेंशन के प्रावधान शामिल हैं। UPS में कर्मचारी और सरकार का अंशदान बढ़ाकर 28.5% किया गया है। यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
60, 70, 80 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन, UPS में पेंशन कैलकुलेशन का गणित समझे
UPS Calculation: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत, सरकारी कर्मचारियों को उनके औसत मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा, जो 25 साल की सेवा पर आधारित होगा। पेंशन कर्मचारी की सेवा अवधि और वेतन पर निर्भर करेगी, साथ ही पारिवारिक पेंशन भी दी जाएगी।