[rank_math_breadcrumb]

यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर, देखें डिटेल्स

UP Free LPG Cylinder:

By allstaffnews@admin
Updated on
up-govt-big-diwali-gift-free-lpg-cylinder-to-ujjwala-scheme-holders

उत्तर प्रदेश की सरकार अपने नागरिकों को इस दिवाली के अवसर पर बड़ा गिफ्ट देने की तैयार कर चुकी है। सरकार पीएम उज्जवला स्कीम के प्रत्येक लाभार्थी को फ्री LPG सिलेंडर देने के वायदे को पूरा करने का फैसला ले चुकी है। इस बाद की सूचना राज्य सरकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट के जरिए दी है।

2 करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा

गौर करें कि इस समय उत्तर प्रदेश में उज्जवला स्कीम के करीब 2 करोड़ लाभार्थी मौजूद है और ये सभी लोग सरकार के इस फैसले से लाभान्वित होने वाले है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ऑफिसर्स को ये निर्देश जारी हुए है कि दिवाली से पहले ही प्रत्येक लाभार्थी को फ्री LPG सिलेंडर मिल जाना चाहिए।

वैसे जो लोग अपने गैस कनेक्शन को उनके आधार कार्ड से लिंक नही किए है उनको फायदा लेने में दिक्कत आने की संभावना है। हालांकि योगी इस बात को लेकर भी आफिसर्स को ध्यान देने की बात कह चुके है।

LPG सिलेंडर कब तक मिल जायेगा

यूपी सरकार की तरफ से ये फ्री गैस सिलेंडर पीएम उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को दिवाली से पहले ही मिलेगा। सीएम योगी ने भी आफिसर्स को समय से पूर्व ही सिलेंडर पहुंचाने के निर्देश दे डाले है। इस तरह प्रत्येक परिवार को दिवाली सही से मनाने का मौका मिलेगा। ऐसे अनुमान है कि दिवाली से कुछ दिनों पूर्व ही सिलेंडर को पहुंचा दिया जाएगा।

Latest Newspm-kisan-mandhan-yojana-know-how-to-register-to-get-a-pension-of-rupees-3000-every-month-and-what-documents-required

यह सरकारी योजना लाभार्थी को हर महीना 3000 रुपये देगी, योजना में जरूरी पात्रताएं, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया जाने

साथ ही नवरात्रि और दूसरे पर्वो में कानून व्यवस्था को कायम रखने के खास निर्देश भी जारी हुए है। महिलाओ की सुरक्षा में खास ध्यान होगा और ज्यादा सुरक्षा तय करेंगे।

फ्री सिलेंडर किस समय मिलेगा?

फ्री LPG सिलेंडर को पाने में पीएम उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को इस प्रक्रिया को करना पड़ेगा –

  • लाभार्थियों का चुनाव – इस सिलेंडर के योग्य सिर्फ पीएम उज्जवला स्कीम के लाभार्थी ही होंगे।
  • आधार से लिंक करना जरूरी – सिलेंडर को पाने में LPG कनेक्शन का आधार कार्ड से लोन होना अनिवार्य होगा। अब जिनका लिंक न हो तो वो इसको लिंक कर लें।
  • सिलेंडर की डिलीवरी – इस सिलेंडर की डिलीवरी लाभार्थी के रजिस्टर्ड पते पर ही हो सकेगी।

मिशन शक्ति का 5वा चरण शुरू

यूपी सरकार नवरात्रि में ही “मिशन शक्ति” का 5वा चरण शुरू करने वाली है जोकि महिलाओ को सुरक्षित और सशक्त करने में कई स्कीम शुरू करेगी। महिलाओ को स्वरोजगार देने को भी जागरूकता के प्रोग्राम शुरू होंगे।

Latest Newspension-news-doppw-launch-new-portal-bhavishya-cpengrams

DOPPW का पेंशनधारकों को खास गिफ्ट, अब पेंशन से जुड़े काम चुटकियों में होंगे

Leave a Comment