केंद्र सरकार बीते दिनों ही यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) लेकर आई है। महाराष्ट्र भी अपने यहां पर कर्मचारियों को UPS का लाभ देने की घोषणा कर चुका है और फिर दूसरे राज्य भी ऐसा ही करने वाले है। इसी बीच पहले आ चुकी न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और UPS में से बेस्ट स्कीम को लेकर चर्चा चल रही है।
NPS और UPS में जानकारो की राय
विशेषज्ञों की राय में NPS में जिस पैसे को पेंशन फंड में डालते है उसमे 60 फीसदी को एक बार में रिटर्न करते है। बचे हुए 40 फीसदी पर 6.99 फीसदी की दर से पेंशन मिलती है। UPS के मामले में सरकार इस रकम को अपने पास ही रख लेगी। NPS की 60 फीसदी रक्त को एक बार में बैंक की FD कर देने पर वार्षिक ब्याज से NPS पेंशन भी UPS के समान हो जाती है।
दूसरी ओर UPS में अंतिम 12 माह की एवरेज बेसिक सैलरी का 50 फीसदी DR (डायरनेस अलाउंस) जोड़कर पेंशन मिलती है। ये रकम NPS की तुलना में 10 गुना तक कम होती है। इस पर रिसर्च देखे तो वर्तमान स्ट्रक्चर में ये सच है कि एक बार की रकम का फर्क काफी ज्यादा है। इस कारण से पेंशन के शुरुआती 10 वर्षो में सेवानिवृत्ति के लाभों को कैलकुलेट करने पर NPS अच्छी लग सकती है।
8वे वेतन आयोग में स्थिति
वैसे UPS का बड़ा लाभ यह है कि इस तरह के पेंशनभोगी 1 अप्रैल 2026 से लागू हो रहे आंठवे पे स्केल के अधिकारी रहेंगे। इसके बाद उनकी पेंशन में ढाई गुना तक बढ़ने वाली है जोकि एक बड़ा फर्क है। इस हिसाब से NPS से UPS में जा रहे कर्मी फायदा लेंगे।
18 सालो की नौकरी में NPS में लाभ
NPS
बेसिक सैलरी | 86 हजार रुपए/ माह |
एकमुश्त रकम | 50 लाख रुपए कुल कॉर्पस फंड। इसका 60 फीसदी मतलब 30 लाख रुपए। |
मिलने वाली पेंशन | 40 फीसदी रक्त मतलब 20 लाख रुपए में 6.99 फीसदी की दर पर 11,500 रुपए/ महीना |
10 वर्ष में टोटल पेंशन | 13.80 लाख रुपए |
एकमुश्त रकम 30 लाख रुपए की FD में 10 वर्ष का ब्याज | 33.07 लाख रुपए (सीनियर सिटीजन FD में 10 वर्षो के ब्याज में FD दर 7.5 फीसदी) |
10 वर्षो में कुल रिटायर होने के लाभ | FD ब्याज + पेंशन + 60 फीसदी लाभ एक बार ही 76.87 लाख रुपए |
UPS (डायरनेस अलाउंस 8 फीसदी पर कैलकुलेशन)
बेसिक सैलरी | 86 हजार रुपए/ माह |
1/10 फॉर्मूले से एकमुश्त रकम | 3.09 लाख रुपए |
पेंशन | 10 वर्षो की सर्विस में 36 फीसदी + DR से 30,960 रुपए/ माह |
10 वर्षो की टोटल पेंशन | 55.51 लाख |
एक बार में FD पर ब्याज | 3.40 लाख |
10 वर्षो में कुल सेवानिवृति के लाभ | पेंशन + एकमुश्त रकम + एकमुश्त रकम पर FD ब्याज = 60,00,000 रुपए |