[rank_math_breadcrumb]

NPS और UPS पेंशन स्कीम के मामले में 10 सालो की नौकरी के बाद मिलने वाली पेंशन की कैलकुलेशन देखे

NPS Calculation: यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) और न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के बीच तुलना में, विशेषज्ञ UPS को 2026 से बढ़ने वाली पेंशन के कारण लाभकारी मानते हैं। जबकि NPS में शुरुआती 10 वर्षों में अधिक फायदे दिखते हैं, UPS में पेंशनभोगियों को लंबे समय में बेहतर लाभ मिल सकता है।

By allstaffnews@admin
Updated on

केंद्र सरकार बीते दिनों ही यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) लेकर आई है। महाराष्ट्र भी अपने यहां पर कर्मचारियों को UPS का लाभ देने की घोषणा कर चुका है और फिर दूसरे राज्य भी ऐसा ही करने वाले है। इसी बीच पहले आ चुकी न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और UPS में से बेस्ट स्कीम को लेकर चर्चा चल रही है।

NPS और UPS में जानकारो की राय

विशेषज्ञों की राय में NPS में जिस पैसे को पेंशन फंड में डालते है उसमे 60 फीसदी को एक बार में रिटर्न करते है। बचे हुए 40 फीसदी पर 6.99 फीसदी की दर से पेंशन मिलती है। UPS के मामले में सरकार इस रकम को अपने पास ही रख लेगी। NPS की 60 फीसदी रक्त को एक बार में बैंक की FD कर देने पर वार्षिक ब्याज से NPS पेंशन भी UPS के समान हो जाती है।

दूसरी ओर UPS में अंतिम 12 माह की एवरेज बेसिक सैलरी का 50 फीसदी DR (डायरनेस अलाउंस) जोड़कर पेंशन मिलती है। ये रकम NPS की तुलना में 10 गुना तक कम होती है। इस पर रिसर्च देखे तो वर्तमान स्ट्रक्चर में ये सच है कि एक बार की रकम का फर्क काफी ज्यादा है। इस कारण से पेंशन के शुरुआती 10 वर्षो में सेवानिवृत्ति के लाभों को कैलकुलेट करने पर NPS अच्छी लग सकती है।

Latest Newspensioners-get-arrear-in-this-month

इस राज्य के पेंशनभोगियो को सरकार देगी एरियर का तोहफा, इसी महीने ही 50% की पेमेंट खाते में आएगी

8वे वेतन आयोग में स्थिति

वैसे UPS का बड़ा लाभ यह है कि इस तरह के पेंशनभोगी 1 अप्रैल 2026 से लागू हो रहे आंठवे पे स्केल के अधिकारी रहेंगे। इसके बाद उनकी पेंशन में ढाई गुना तक बढ़ने वाली है जोकि एक बड़ा फर्क है। इस हिसाब से NPS से UPS में जा रहे कर्मी फायदा लेंगे।

18 सालो की नौकरी में NPS में लाभ

NPS

बेसिक सैलरी86 हजार रुपए/ माह
एकमुश्त रकम50 लाख रुपए कुल कॉर्पस फंड। इसका 60 फीसदी मतलब 30 लाख रुपए।
मिलने वाली पेंशन40 फीसदी रक्त मतलब 20 लाख रुपए में 6.99 फीसदी की दर पर 11,500 रुपए/ महीना
10 वर्ष में टोटल पेंशन13.80 लाख रुपए
एकमुश्त रकम 30 लाख रुपए की FD में 10 वर्ष का ब्याज33.07 लाख रुपए (सीनियर सिटीजन FD में 10 वर्षो के ब्याज में FD दर 7.5 फीसदी)
10 वर्षो में कुल रिटायर होने के लाभFD ब्याज + पेंशन + 60 फीसदी लाभ एक बार ही 76.87 लाख रुपए

UPS (डायरनेस अलाउंस 8 फीसदी पर कैलकुलेशन)

बेसिक सैलरी86 हजार रुपए/ माह
1/10 फॉर्मूले से एकमुश्त रकम3.09 लाख रुपए
पेंशन10 वर्षो की सर्विस में 36 फीसदी + DR से 30,960 रुपए/ माह
10 वर्षो की टोटल पेंशन55.51 लाख
एक बार में FD पर ब्याज3.40 लाख
10 वर्षो में कुल सेवानिवृति के लाभपेंशन + एकमुश्त रकम + एकमुश्त रकम पर FD ब्याज = 60,00,000 रुपए

Latest Newsrestore-commutation-of-pension-value-in-12-year

अब सरकारी पेंशनभोगियों को 15 साल के बजाय 12 साल में पूरी पेंशन मिलेगी, यूनियन ने सरकार के पास प्रपोजल भेजा

Leave a Comment