बीते दिन पेंशनभोगियों से ठगी करने वाले क्रिमिनल ने नए हथकंडों को यूज करना शुरू किया है। ये लोग अपने आप को केंद्रीय पेंशन लेखा ऑफिस (CPAO) के अफसर बताकर, पेंशनधारकों से कांटेक्ट करते है और व्हाट्सएप से भी फ्रॉड फॉर्म भेजते है। इस फर्जी फॉर्म में दावे किए जाते है कि अगर पेंशनभोगी इसको भरने के बाद नही भेजेगा तो अगले माह से पेंशन नहीं मिलेगी। ऐसी बात सुनकर काफी पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशन पाने वाले लोग ठगी का शिकार हो गए।
पेंशनभोगी ठगों से सावधान रहे
अब इस फ्रॉड से बचाव के लिए CPAO की तरफ से 2 अगस्त 2024 में आदेश आया है जोकि पेंशनधारकों को कुछ अहम बाते बताता है:
- निजी डीटेल्स शेयर न करें: किसी अनजान इंसान या संस्था को अपने PPO नंबर, डेट ऑफ बर्थ और बैंक अकाउंट आदि की डिटेल्ड शेयर न करें।
- फर्जी कॉल्स और मैसेज से बचें: अगर CPAO या किसी दूसरी सरकार की एजेसी के नाम से किसी कॉल या SMS आए तो इसको वेरीफाई करें। सरकार की कोई एजेंसी यह डीटेल्स फोन या व्हाट्सएप से नही लेती है।
- सीधा कॉन्टैक्ट करें: कोई भी डाउट्स होने पर तत्काल अपने बैंक या इससे जुड़े सरकार के ऑफिस से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करें और इस बारे में डीटेल्स पाए।
- सतर्कता बरतें: किसी अनजाने लिंक या फॉर्म को चुने और न ही कोई डीटेल्स डाले।
पेंशनभोगियों के लिए सुरक्षा टिप्स
- अपनी पेंशन से जुड़े प्रत्येक डॉक्यूमेंट्स और डीटेल्स को गोपनीय रखे।
- अपने बैंक खाते और दूसरी अहम सर्विस में स्ट्रॉन्ड पासवर्ड को यूज करें।
- अपने बैंक अकाउंट और पेंशन स्टेटमेंट को रेगुलर चेक करें। बैंकिंग सर्विस और आधार-पैनकार्ड से जुड़े OTP को कभी शेयर न करें।
भारत सरकार ने प्रत्येक पेंशनधारक को ऐसी ठगी को लेकर अलर्ट होने को जागरूक किया है। हर एक CPPC से पेंशनधारकों को अलर्ट रहने को लेकर गाइडलाइन करने की बात कही है। सरकार की एजेंसियां किसी से भी फोन या SMS के द्वारा निजी डीटेल्स की मांग नही करती है। पेंशन दे रही हर एक संस्था से जरूरी एक्शन लेने का अनुरोध हुआ है जिससे पेंशनधारकों को सेफ और ऐसे फ्रॉड से बचा पाए। हर व्यक्ति के अलर्ट रहने से पेंशनधारक की जिंदगी में बड़े फर्क को ला सकेगी।