कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक सरकारी संगठन है जोकि प्राइवेट जॉब करने वाले कर्मियों सेवानिवृति को लेकर पैसा जमा करने का मौका देता है। यह भविष्य निधि को जमा करने के साथ ही पेंशन स्कीम के लाभ भी देता है। ईपीएफ अकाउंट में कर्मी और नियोक्ता के एक बराबर अंशदान जाते है जमा हो रही राशि पर सरकार भी वार्षिक ब्याज प्रदान करती है ऐसे कर्मी के पास रिटायर होने पर बड़ी रकम इकट्ठा हो जाएगी
सरकार की तरफ से दिया जाने वाला ब्याज
भारत सरकार की तरफ से EPFO के अंतर्गत हर वर्ष ब्याज की दर निश्चित होगी है। वर्तमान में सरकार की तरफ से PF खाते पर 8.25 फीसदी का वार्षिक ब्याज मिलता है। साथ ही ब्याज से मिल रही रकम को भी सरकार ने कर मुक्त रखा है, मतलब इसके ऊपर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
आपात स्थिति में निकासी की सुविधा
खाताधारक को जरूरत पड़ने पर PF अकाउंट से पैसे निकालने की भी सुविधा है। कर्मी घर बनाने, बच्चे की शिक्षा और विवाह पर या फिर बीमर हो जाने पर, PF खाते की रकम को निकाल सकेंगे।
3 से 5 करोड़ की रकम में अंशदान
जिस कर्मी को रिटायर होने तक 3 करोड़ रुपए की रकम को तैयार कान हो तो उसको 40 वर्षो तक 8,400 रुपए की राशि को प्रतिमाह अपने अकाउंट में डालने होंगे। इस समय की मिल रही ब्याज दर 8.25 फीसदी के अनुसार रिटायर होने पर कुल 3.01 करोड़ रुपए मिल जायेंगे। ऐसे ही 5 करोड़ रुपए का फंड तैयार करने में प्रतिमाह में 12 हजार रुपए की रकम देनी होगी। ऐसे 40 वर्षो में आप 5.08 करोड़ रुपए मिल सकेंगे।
EPF खाते का बैलेंस देखना
- जिन खाताधारक का मोबाइल नंबर उनके EPF खाते से लिंक होगा तो उनको 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
- “EPFOHO UAN ENG” टाइप करके 7738299899 नंबर पर SMS भेजना है।
- इसके साथ ही EPFO की वेबसाइट में लॉगिन होकर पासबुक चेक कर सकते है।
- उमंग एप को इंस्टॉल करके भी अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे।
PPF
पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत की एक पॉपुलर योजना है और किसी भी भारत के नागरिक के द्वारा अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इस खाते की मैच्योरिटी का समय 15 वर्षो का है। इस समय पर योजना में निवेश करके 7.1% की ब्याज दर मिलेगी।
GPF
जनरल प्रोविडेंट फंड स्कीम का फायदा केंद्र सरकार की कर्मियों को मिलता है। GPF स्कीम के तहत मिल रही ब्याज दर 3 माह के आधार पर तय करते है। इस खाते में मंथली बेसिस पर सैलरी का 6% जमा करते है।