योगी सरकार का बड़ा फैसला, 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को इस महीने की नहीं मिलेगी सैलरी

UP Sailary News: यूपी सरकार ने 30 सितंबर तक कर्मियों से प्रॉपर्टी विवरण मांगा था, लेकिन 39,077 कर्मियों ने जानकारी नहीं दी। इस कारण इन कर्मियों का वेतन रोकने का फैसला लिया गया है। कुल 8.27 लाख कर्मियों में से 7.88 लाख ने विवरण अपलोड किया।

By allstaffnews@admin
Updated on
yogi-government-big-decision-the-government-employees-will-not-get-salary-of-september-month

यूपी सरकार ने प्रदेश के कर्मियों और आफिसर्स से उनकी प्रॉपर्टी पर ब्यौरे की डिमांड की थी। इसके डेटा को पोर्टल पर अपलोड करने को 30 सितंबर तक का टाइम भी तय किया था। किंतु फिर भी यूपी के लगभग 39 हजार कर्मियों की तरफ से उनकी प्रॉपर्टी की डीटेल्स नही आई है। सरकार ने इस तरह के कर्मियों को इस माह की सैलरी न देने का फैसला किया है।

30 सितंबर तक ब्योरा देने के आदेश

सरकार की तरफ से 30 सितंबर तक यूपी के प्रत्येक 90 विभाग के कर्मियों को प्रॉपर्टी के डीटेल्स मनवा संपदा पोर्टल पर डालने के आदेश आए थे। अब कुल 8,27,583 कर्मियों में से केवल 7,88,506 कर्मियों ने भी प्रॉपर्टी की डीटेल्स को अपलोड किया वही 39,077 कर्मियों प्रॉपर्टी के डीटेल्स नही दे सके।

इस विभाग के कर्मियों ने डीटेल्स नही दी

प्रदेश सरकार से शेयर हुई जानकारी के अनुसार यूपी की पुलिस के 99.65% कर्मियों की तरफ से उनकी संपत्ति की डीटेल्स आई है। ऐसे ही कृषि विभाग के 99% कर्मियों ने प्रॉपर्टी के डीटेल्स सबमिट कर दिए है। साथ ही पंचायतीराज, पशुधन, मेडिकल एजुकेशन, आयुष के 95% कर्मियों की तरफ से प्रॉपर्टी का ब्योरा पहुंचा है।

Latest Newsdo-not-recovery-by-pensioners-court-decision

रिटायर कर्मचारी पर विभागीय जांच नहीं हो सकती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कर्मचारियों पर बड़ा फैसला सुनाया

इन विभागों के कर्मियों से डीटेल्स मांगी थी

रिकॉर्ड के अनुसार इस समय यूपी में 8,46,640 राज्य सरकार के कर्मचारी है। इन सभी में से केवल 7,88,506 कर्मियों की तरफ से मानव सम्पदा पोर्टल पर उनकी चल-अचल प्रॉपर्टी के डीटेल्स आए थे। जिन विभाग से प्रॉपर्टी के डीटेल्स की मांग हुए थी उनमें कपड़ा विभाग, सैनिक कल्याण, ऊर्जा, खेल, कृषि और महिला कल्याण विभाग, प्राइमरी शिक्षा, हायर एजुकेशन, मेडिकल हेल्थ, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और राजस्व विभाग है।

Latest Newsgovt-employee-salary-delay-himachal-pradesh-economic-crisis-in-state

कर्ज के ब्याज की वजह से सरकार सैलरी और पेंशन नहीं दे पा रही है, हिमाचल में आर्थिक संकट की मामला जाने

Leave a Comment