केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस माह में अच्छी खबर मिलने जा रही है चूंकि सरकार महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। इस प्रकार से वो बड़ी राहत पा सकेंगे। महंगाई भत्ते में वृद्धि होने से कर्मी की सैलरी में भी वृद्धि मिलेगी। ध्यान रहे हर साल सरकार के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर माह में DA की वृद्धि का इंतजार होता है। इस वृद्धि का फायदा नीचे की पोस्ट से अफसर रैंक के लोगो को मिलने वाला है। वेतन आयोग में एक साल में 2 बार कर्मी को सैलरी और DA वृद्धि मिलती है।
DA वृद्धि घोषणा की तारीख
मिडिया से आई खबरों के अनुसार, सरकार इस बारे में जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW सूचकांक के आंकड़े के अनुसार फैसला लेगी। कर्मियों को जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि का फायदा मिलेगा जोकि जून AICPI-IW सूचकांक में 1.5 प्वाइंट के वृद्धि के बाद होगी। सरकार महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की वृद्धि दे सकती है और फिर यह 53% पर पहुंच जाएगा।
इस मामले को सरकार पाने एजेंडे में भी जगह दे चुकी है और इस पर अंतिम मुहर 25 सितंबर की मीटिंग में लगेगी। इसके बाद 50,000 रुपए मासिक वेतन लेने वाले के वेतन में 1,500 रुपए वृद्धि मिलेगी।
जनवरी में DA वृद्धि
इसी साल केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि मिली थी। तब महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद 50% पहुंचा था जोकि सरकारी कर्मियों को राहत दे पाया। यह भी जान ले कि सामान्य रूप से सरकार DA/ DR में वृद्धि जनवरी और जुलाई की पहली तारीख में देती है। किंतु सरकार की तरफ से इसको लेकर बाद में घोषणा होती है।
इस प्रकार से केंद्र सरकार के कर्मी बीते माह के बकाए को लेने के भी योग्य होंगे। ध्यान रहे कि पिछले साल में हुई DA वृद्धि की घोषणा सरकार ने 18 अक्टूबर में की थी। इस वृद्धि की घोषणा का फायदा देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है।