केंद्र सरकार ने देशभर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कराई तरीके के स्कीम का फायदा दे रखा है इन्ही में से एक स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भी है। यह योजना उम्रदराज लोगो के लिए एक वरदान की तरफ है जोकि सरकार की सेविंग स्कीम है।
सीनियर सीटीज़न कौन है
जिन नागरिक की उम्र 60 से 80 के मध्य हो तो उनको सरकार सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में डालती है। 80 साल या इससे ज्यादा उम्र के नागरिक सुपर सीनियर सिटीजन की केटेगरी में आते है। किंतु इस स्कीम में निवेश शुरू करने में सरकार ने मिनिमम आयु 50 वर्ष तय की है।
सीनियर सिटीजन स्कीम में अकाउंट
इच्छुक लोग बैंक या पोस्ट ऑफिस में जानकार अपने अकाउंट को ओपन करके निवेश कर सकेंगे। अभी करीब हर बैंक से इस स्कीम का फायदा मिलने लगा है।
निवेश के लिए तय लिमिट
इस योजना में लाभार्थी को मैक्सिमम 30,00,000 रुपए तक की रकम जमा करने का अधिकार होगा । यदि आपने अकेले अकाउंट ओपन किया हो तो सिर्फ 9 लाख रुपए तक ही डिपॉजिट कर सकेंगे। वही एक जॉइंट अकाउंट (पत्नी ने साथ) ओपन करने में 30 लाख रुपए जमा कर सकेंगे। अकाउंट खुलने से 5 सालो के बाद निवेश की राशि मैच्योर होगी और इसको 3 सालो तक बढ़ा सकते है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में ब्याज दर
इस स्कीम में कुल 5 सालो तक निवेश हो सकता है और इस दौरान डाली गई राशि में 8.2% की तरफ से ब्याज मिलेगा। खाते में 1 हजार से 30 लाख रुपए का निवेश हो सकेगा और तिमाही के अनुसार अकाउंट में ब्याज के पैसे अकाउंट में आ जाएंगे।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पात्रता
- सीनियर सिटीजन अपने आप या पति/ पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकेगा।
- NRI और HUF फैमिली स्कीम के नियमो में अकाउंट नही खोल सकेंगे।
- आवेदक की उम्र 60 साल या जायदा हो।
- 55 साल या इससे ज्यादा किंतु 60 साल से कम उम्र होने पर अकाउंट खोलने की डेट को सुपरएन्यूएशन या VRS पर रिटायर ही गए हो।
- 50 साल की उम्र में डिपेंड सर्विसेज से रिटायर हुए कर्मी इस स्कीम में योग्य है।
मैच्यूरिटी में मिलने वाली रकम
यदि लाभार्थी 10 लाख रुपए का निवेश करता है तो 1 लाख पर 8,200 रुपए का ब्याज मिलेगा और 10 लाख रुपए में 82 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। 5 सालो के टाइमपीरियड के पूर्ण होने पर ब्याज की राशि 4,10,000 रुपए मिलेगी और मूलधन 10 लाख रुपए के साथ कुल रकम 14 लाख 10 हजार लाभार्थी के पास आएगी।