सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को सरकार का खास तोहफा, सिर्फ 5 सालो में ज्यादा ब्याज पर रिटर्न

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) 2024: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आकर्षक बचत योजना है, जिसमें 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग 8.2% ब्याज के साथ 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यह योजना 5 साल की अवधि में सुरक्षित रिटर्न प्रदान करती है।

By allstaffnews@admin
Published on
senior-citizen-saving-scheme

केंद्र सरकार ने देशभर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कराई तरीके के स्कीम का फायदा दे रखा है इन्ही में से एक स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भी है। यह योजना उम्रदराज लोगो के लिए एक वरदान की तरफ है जोकि सरकार की सेविंग स्कीम है।

सीनियर सीटीज़न कौन है

जिन नागरिक की उम्र 60 से 80 के मध्य हो तो उनको सरकार सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में डालती है। 80 साल या इससे ज्यादा उम्र के नागरिक सुपर सीनियर सिटीजन की केटेगरी में आते है। किंतु इस स्कीम में निवेश शुरू करने में सरकार ने मिनिमम आयु 50 वर्ष तय की है।

सीनियर सिटीजन स्कीम में अकाउंट

इच्छुक लोग बैंक या पोस्ट ऑफिस में जानकार अपने अकाउंट को ओपन करके निवेश कर सकेंगे। अभी करीब हर बैंक से इस स्कीम का फायदा मिलने लगा है।

निवेश के लिए तय लिमिट

इस योजना में लाभार्थी को मैक्सिमम 30,00,000 रुपए तक की रकम जमा करने का अधिकार होगा । यदि आपने अकेले अकाउंट ओपन किया हो तो सिर्फ 9 लाख रुपए तक ही डिपॉजिट कर सकेंगे। वही एक जॉइंट अकाउंट (पत्नी ने साथ) ओपन करने में 30 लाख रुपए जमा कर सकेंगे। अकाउंट खुलने से 5 सालो के बाद निवेश की राशि मैच्योर होगी और इसको 3 सालो तक बढ़ा सकते है।

Latest Newshealth-benefits-of-ayushman-yojana-to-senior-citizens

अब आयुष्मान योजना में सीनियर सिटीजन ज्यादा फायदा पाएंगे, इन बीमारियों के लिए हेल्थ कवर मिलेगा

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में ब्याज दर

इस स्कीम में कुल 5 सालो तक निवेश हो सकता है और इस दौरान डाली गई राशि में 8.2% की तरफ से ब्याज मिलेगा। खाते में 1 हजार से 30 लाख रुपए का निवेश हो सकेगा और तिमाही के अनुसार अकाउंट में ब्याज के पैसे अकाउंट में आ जाएंगे।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पात्रता

  • सीनियर सिटीजन अपने आप या पति/ पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकेगा।
  • NRI और HUF फैमिली स्कीम के नियमो में अकाउंट नही खोल सकेंगे।
  • आवेदक की उम्र 60 साल या जायदा हो।
  • 55 साल या इससे ज्यादा किंतु 60 साल से कम उम्र होने पर अकाउंट खोलने की डेट को सुपरएन्यूएशन या VRS पर रिटायर ही गए हो।
  • 50 साल की उम्र में डिपेंड सर्विसेज से रिटायर हुए कर्मी इस स्कीम में योग्य है।

मैच्यूरिटी में मिलने वाली रकम

यदि लाभार्थी 10 लाख रुपए का निवेश करता है तो 1 लाख पर 8,200 रुपए का ब्याज मिलेगा और 10 लाख रुपए में 82 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। 5 सालो के टाइमपीरियड के पूर्ण होने पर ब्याज की राशि 4,10,000 रुपए मिलेगी और मूलधन 10 लाख रुपए के साथ कुल रकम 14 लाख 10 हजार लाभार्थी के पास आएगी।

Latest NewsIncome Tax Rule 2025: पिछले साल बदले थे ये 5 टैक्स नियम, इस बार ITR फाइल करते वक्त गलती न करें वरना भारी नुकसान!

Income Tax Rule 2025: पिछले साल बदले थे ये 5 टैक्स नियम, इस बार ITR फाइल करते वक्त गलती न करें वरना भारी नुकसान!

Leave a Comment