8th Pay Commission : दिवाली पर कर्मचारियों की सैलरी इतनी बढ़ेगी, गुड न्यूज देने की तैयारी में सरकार

8th Pay Commission: केंद्र सरकार दिवाली से पहले 8वें वेतन आयोग के तहत 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की तैयारी में है। इससे बेसिक सैलरी 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपए हो जाएगी। फिटमेंट फैक्टर बढ़ाकर वेतन में सुधार किया जाएगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
8th-commission-date

केंद्र सरकार की तरफ से देशभर के 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मियों को खास तोहफा मिलने जा रहा है। खबरे है कि सरकार इस साल की दिवाली से पहले ही 8वा वेतन आयोग के अंतर्गत वेतनमान दें सकती है। ऐसा होने पर कर्मियों की बेसिक सैलरी 18 हजार से 26 हजार रुपए हो जाने वाली है।

सूत्रों के मुताबिक इस बारे में जल्दी ही कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट आ सकती है चूंकि अभी विभाग के अधिकारी इसको लेकर फाइल तैयार करने में जुटे है। यहां ध्यान रखना होगा कि काफी टाइम से कर्मियों की तरफ से भी 8वे वेतन आयोग की मांगे हो रही थी।

कर्मियों के मूल वेतन में वृद्धि होगी

वर्तमान समय में सरकारी कर्मियों को 18 हजार रुपए का मूल वेतन मिल रहा है। कर्मियों को वेतन के भुगतान के समय पर काफी दंड भी लगते है। किंतु काफी अरसे से कर्मियों की तरफ से मूल वेतन में वृद्धि की मांग हो रही थी और वे मिनिमम 26 हजार रुपए मूल वेतन मांग रहे थे। बजट सत्र में भी यह मांगे उठी थी किंतु तब सरकार ने इसको नही माना था। अब नई अपडेट है कि सरकार दिवाली से पहले अपने कर्मियों को दिवाली का गिफ्ट देने की तैयारियां करने लगी है।

फिटमेंट फैक्टर बढ़ जाएगा

कर्मचारी के लिए महंगाई दर की पोजीशन को देखकर सैलरी तय करने में जरूरी फिटमेंट फैक्टर रहता है। 7वे वेतन आयोग में 2.57 प्वाइंट के अनुसार फिटमेंट फैक्टर के अनुसार वेतन तय हुआ था। इस बार की सैलरी में वृद्धि को फिटमेंट फैक्टर 3.68 प्वाइंट कर देंगे। इस प्रकार से कर्मचारी को मूल वेतन में 18 हजार रुपए से 26 हजार रुपए तक की वृद्धि प्राप्त हो जाएगी।

Latest News8th-pay-commission-3-employees-salaries-will-increase-68-times

इस दिन लागू हो जायेगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारियों की सैलरी 3.68 गुना तक बढ़ेगी

हर 10 वर्ष में वेतनमान आयोग बनेगा

यहां पर आप यह भी जान ले कि देश में अभी तक सरकार की तरफ से कुल 7 वेतन आयोगों का गठन हो चुका है। पहला वेतन आयोग साल 1946 में बना था और आखिरी वेतन आयोग यानी 7वा वेतन आयोग 28 फरवरी 2014 में बना था। अब खबरे है कि 8वे वेतन आयोग को लेकर फाइल तैयार होने लगी है। इसके आने पर देशभर के 12 लाख कर्मियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा पहुंचने वाला है।

कुछ और लाभ भी होंगे

केंद्र सरकार की तरफ से 8वा वेतन आयोग दिए जाने पर कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी और सरकारको अधिक सैलरी से राजस्व भी अधिक मिलने लगेगा। इससे कर्मियों की आर्थिक दशा बेहतर होगी और वो ज्यादा सबल हो जाएंगे। इस वजह से कर्मचारी अधिक विश्वास के साथ अपनी सेवाए विभाग को दे सकेंगे।

Latest Newsindia-news good-news-for-government-employees-da-dr-may-increase-by-four-percent

8th Pay Commission News: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ने की संभावना, सैलरी भी बढ़ेगी

Leave a Comment