साल 2024 भी करीब खत्म होने को तैयार है और इसी में केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों की केंद्र सरकार के काफी आशाएं बढ़ चुकी है। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार के कर्मी और पेंशनभोगी की तरफ से सरकार के सामने 8वे वेतन आयोग को शीघ्रता से रखने की डिमांड हो रही है। इसके अलावा वो नई लाई गई पेंशन स्कीम यानी UPS को खत्म करके ओल्ड पेंशन स्कीम OPS को लागू करने की भी डिमांड कर रहे है।
खास बात यह है कि सरकार अभी तक इन दोनो ही मामलो में कोई खास एक्शन नहीं ले पाई है। किंतु खबरे है कि इस बारे में सरकार की तरफ से जल्दी ही कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है।
2026 में नया वेतन आयोग आना है
अब अगर 8वे वेतन आयोग को देखे तो इसको साल 2026 एक गठित किया जाना है। देशभर में पिछला वेतन आयोग यानी 7वा वेतन आयोग के लागू हुए पूरे 10 वर्ष हो चुके है। इसी के अनुसार अब नए वेतन आयोग का समय साल 2026 कहा जा रहा है। किंतु अभी तक भी इसको लेकर कोई पोजिशन साफ नहीं हो पाई है। अब केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगियों के मुताबिक नए वेतन आयोग के गठित होने से उनको काफी ज्यादा दिख रहा है। नए वेतन आयोग में फिटमैट फैक्टर बढ़ने से सैलरी में लगभग 20 से 30 फीसदी वृद्धि होगी।
बेसिक सैलरी और DA बढ़ेंगे
8वे वेतन आयोग के गठित होने पर पे मैट्रिक्स एकदम से बदलेगी। 1.92 फिटमेंट फैक्टर को यूज करके नई पे मैट्रिक्स का गठन होगा और लगभग 20 से 30 फीसदी तक वेतन बढ़ने वाला है। इस प्रकार से जो कर्मी अभी तक 18 हजार रुपए का वेतन ले रहे है उनका वेतन 34500 रुपए तक हो जाएगा। ऐसे ही जो भी कर्मी 2.5 लाख रुपए सैलरी ले रहे थे उनको 4 लाख रुपए सैलरी मिलने लगेगी। इन कारणों से ही केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगी सरकार से 8वा वेतन आयोग गठित करने की डिमांड करने में लगे है।
UPS पेंशन योजना पर मांगे तेज हुई
वेतन आयोग के साथ ही केंद्रीय कर्मी की तरफ से नई पेंशन स्कीम UPS को समाप्त करने की मांगे भी हो रही है। अभी तो सरकार की तरफ से नई पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम की विशेषताओं को जोड़कर UPS पेंशन स्कीम की शुरुआत करने पर समीक्षा जारी है। इससे पहले थोड़े वक्त पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने UPS पर वार्ता करके कहा था कि नई पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम की खासियतों को जोड़ने के बाद एक पेंशन योजना बन रही हा जोकि केंद्रीय कर्मियों को बहुत हद तक फायदा देने वाली होगी।