खबर है कि भारत सरकार की तरफ से कर्मियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोत्तरी मिलने वाली है। सूत्रों की माने तो अबकी बार कर्मियो को 3% महंगाई भत्ते में वृद्धि मिल सकती है। इस प्रकार से कर्मियों की मासिक सैलरी बढ़ जाएगी। यह फायदा देशभर के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मी पेंशनर्स पा सकेंगे।
केंद्रीय कर्मियों-पेंशनर्स को अच्छी खबर
शुक्रवार में केंद्र सरकार द्वारा कर्मियों और पेंशनर्स को DA में 3 फीसदी वृद्धि को स्वीकृति मिल चुकी है और इसको लेकर शीघ्र ही वित्त मंत्री ऐलान करेंगे। DA की नई दर जुलाई 2023 से लागू होगी और महंगाई भत्ता 53% पर पहुंच जाएगा। वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मी 50% महंगाई भत्ता ले रहे है जोकि 2024 की पहली जनवरी से लागू हुआ था।
खबर है कि सरकार महंगाई भत्ते को 50 से 53 फीसदी करने पर सहमत है। सरका समय समय पर सही अनुमान से DA वृद्धि देती है। DA में सामान्यतया जनवरी और जुलाई के महीने में संशोधन होता है। मंत्रीमंडल में DA वृद्धि से पूर्व केंद्रीय कर्मियों के मासिक भत्तों में वृद्धि करेंगे।
DA वृद्धि से मासिक सैलरी पर असर
यदि किसी केंद्रीय कर्मी को 37 हजार रुपए की बेसिक सैलरी हर महीने मिल रही है। तब इस सैलरी पर 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता 18,500 रुपए होता है। महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 में 53 फीसदी होने पर DA 1,110 रुपए बढ़ जाएगा। अब नया DA 18,500 + 1,110 के हिसाब से 19,610 रुपए होगा।
1 करोड़ केंद्रीय कर्मी को 3 माह का DA एरियर
केंद्र सरकार के तरफ से DA वृद्धि का ऐलान होने पर अगले माह का वेतन 3 माह के DA एरियर सहित मिलेगा। केंद्र सरकार इसी माह में कर्मियों के लिए DA वृद्धि का फैसला सुना सकती है। यह इसी साल पहली जुलाई से लागू होगा। इस तरह से कर्मियों को अक्टूबर के वेतन में DA सहित जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का DA भी मिल जायेगा।
DA बढ़ने से HRA भी बढ़ेगा
केंद्रीय कर्मियों के DA भत्ते में 50% या इससे ज्यादा होने पर HRA भी संशोधित होगा। 7वे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, जिस समय DA को 50% या इससे ज्यादा किया जाएगा तब HRA को भी संशोधित करना होगा। HRA की वृद्धि को लेकर शहर X, Y और Z श्रेणी में रखा है। DA वृद्धि पर सरकार सितंबर में फैसला दे सकती है।
HRA में होने वाली वृद्धि
वर्तमान में X, Y और श्रेणी की सिटी/कस्बे में निवास करने वाले कर्मियो को क्रमश 30, 20 और 10 फीसदी HRA मिलता है। किंतु वृद्धि होने पर X के लिए HRA 32%, Y के लिए 21% और Z के लिए 11% मिलेगा। इसका अर्थ है कि DA वृद्धि से कर्मियो की सैलरी में अच्छीखासी वृद्धि मिलेगी।