[rank_math_breadcrumb]

राजस्थान में OPS को बंद नहीं किया जाएगा, प्रबोधन संघ ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

Rajasthan OPS News: प्रबोधन संघ के शिक्षकों ने राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू रखने की मांग की है। कर्मियों ने NPS और UPS को अस्वीकार किया, जबकि मंत्री ने आश्वासन दिया कि OPS जारी रहेगी और अन्य मांगों पर भी विचार होगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
old-pension-scheme-will-not-be-closed-in-rajasthan-bhajan-lal-governments

प्रबोधन संघ के टीचर्स की तरफ से राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन देने का काम हुआ है। इसमें उन्होंने NPS और UPS के स्थान पर ओल्ड पेंशन स्कीम को पूर्ववत तरीके से रखने की डिमांड की है। उनके मुताबिक पुरानी पेंशन योजना ही रिटायरमेंट के बाद कर्मियों के लिए फायदेमंद हो सकती है। इस वजह से ये स्कीम सरकार को बंद खत्म नहीं करनी चाहिए और ये पूर्ववत ही जारी रहे।

राजस्थान में OPS जारी रखने के आश्वासन

इसको लेकर राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी की तरफ से उनको आश्वासन देकर कहा गया कि ओल्ड पेंशन स्कीम यथावत चलती रहेगी। वो इस प्रकरण में सीएम और शिक्षामंत्री से भी मीटिंग करके प्रबोधको की अन्य डिमांड से परिचित करें। राजस्व मंत्री की तरफ से अध्यापकों की दूसरी डिमांड पर भी प्राइमरी शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से फोन पर चर्चा भी की। इसको लेकर निदेशक की तरफ से हल निकालने का आश्वासन देकर नावा के एक शिष्टमंडल को मीटिंग को लेकर बीकानेर में बुलवाया है।

कर्मियों में NPS और UPS पर अस्वीकृति

सरकारी कर्मी काफी वक्त से पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की डिमांड में लगे है। किंतु इस बीच केंद्र की मोदी सरकारी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को जारी किया। इस नई पेंशन स्कीम में पेंशन से जुड़े काफी तरीके के प्रावधान मौजूद है किंतु इनको लेकर कर्मियों में बिल्कुल भी स्वीकृति नहीं बन पा रही है।

Latest Newsdo-the-change-in-ups-pension-system-nmops-requested-to-pm

UPS में 20 साल की सर्विस के बाद ही 50% आखिरी सैलरी के समान पेंशन की गारंटी, मांगो का पत्र पीएम को भेजा

यह लोग ज्ञापन देने पहुंचे

इस मौके पर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ शाखा नावां के अध्यक्ष रूघाराम जाट, उपाध्यक्ष तुलछाराम जाट, गोविंदराम, सचिव शिवराम धायल, पूर्व अध्यक्ष सुआदास स्वामी, कोषाध्यक्ष पूराराम चौधरी, मंत्री सुरजीत सिंह, प्रतापदान, मन सुख लाल, नेमाराम, सोहन लाल, मीडिया प्रभारी अकीक अहमद, प्रवक्ता कैलाश शर्मा, राजेश तिवाड़ी, सलाहकार मंडल के सीताराम, प्रभुराम, जीवण राम, नरपत सिंह, बजरंग लाल,  मंजू देवी, गोविंद राम, रेखाराम, कैलाश चंद गौड़, रामचंद्र, बजरंग लाल, भुवानाराम, राजेंद्र मुआल आदि ज्ञापन देने पहुंचे।

Latest Newsgovt-employees-protested-for-ops-gave-bharat-band-warning

Protest for Old Pesnion Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर फिर बवाल, कर्मचारी संगठनों ने सरकार के दिया अल्टीमेटम

Leave a Comment