महिला को बेहतरीन रिटर्न दे रही है ये सरकारी पॉलिसी, जमा रकम पर 7.5% ब्याज देगी सरकार

Government Policy: महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट (MSSC) योजना केंद्र सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई, जिसमें महिलाओं को 7.5% ब्याज दर के साथ 2 साल में सुनिश्चित रिटर्न मिलता है। इसमें न्यूनतम 1,000 से 2 लाख तक का निवेश कर सकते हैं, और 2025 तक यह योजना उपलब्ध है।

By allstaffnews@admin
Updated on
if-you-deposit-rs-2-lakh-in-mssc-scheme-how-much-money-will-you-get

केंद्र सरकार की तरफ से साल 2023 की पहली अप्रैल से महिलाओ को नई बचत योजना का फायदा दिया गया है। इस बेहतरीन योजना का नाम है – महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC)। ध्यान रहे कि इस योजना में केवल महिला आवेदक ही अपना अकाउंट ओपन कर सकेगी। इस योजना में पेरेंट्स अपने 18 वर्ष से कम आयु की पुत्रियों के भी अकाउंट ओपन कर सकेंगे।

योजना की मैच्योरिटी पर सुनिश्चित रिटर्न

सरकार की इस योजना में अकाउंट ओपन कर रही सभी महिलाएं सुनिश्चित 7.5% की ब्याज दर पा सकेगी। योजना में हो रहे पैसे 2 सालो में मेच्योर हो जाएंगे। इस तरह से मैच्योरिटी में ग्राहक को गारंटी के साथ रिटर्न मिल पाएगा। गौर करें कि इस समय पर स्मॉल फाइनेंस के अलावा किसी नियमित बैंक की 2 सालो की FD पर यह ब्याज दर नहीं मिल रही है।

न्यूनतम 1 हजार रुपए से निवेश होगा

महिला सेविंग योजना के अंतर्गत उम्मीदवार न्यूनतम 1 हजार रुपए से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकेंगे। योजना में अधिकतम 2 लाख रुपए ही जमा किए जा सकेंगे। वैसे तो ये पॉलिसी 2 सालो में मेच्योर होने वाली है किंतु अकाउंट ओपन करने से 1 वर्ष के बाद पॉलिसी में हुए इन्वेस्टमेट की रक्त का 40 फीसदी हिस्सा आवश्यकतानुसार निकालने की भी सुविधा है।

2 लाख रुपए जमा करने पर मेक्योरिटी रकम

इस पॉलिसी में मैक्सिमम 2 लाख रुपए की रकम का निवेश हो सकेगा और ये रकम 2 सालो में मेच्योर हो जायेगी। इस हिसाब से इस पॉलिसी में 2 लाख रुपए की रकम निवेश करने पर 2 सालो में मिलने वाली रकम 2,32,044 रुपए हो जाएगी। इस हिसाब से 32,044 रुपए का ब्याज मिलेगा।

Latest Newsup-government-stopped-salary-of-2-44-lakh-employees-after-on-summit-report-know-reason

उत्तर प्रदेश में 2.44 लाख कर्मचारियों के वेतन रोके गए, योगी सरकार ने खास निर्देश जारी किए थे

पॉलिसी में खाता खोलने का तरीका

महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट पॉलिसी के अंर्तगत पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंक में अकाउंट ओपन होता है। ध्यान रखे कि अकाउंट के ओपन करने पर आप एक फॉर्म सबमिट करके केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करेंगे। अप्लाई करने पर दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड, पैनकार्ड और पासपोर्ट आकार के फोटो देने होंगे।

31 मार्च, 2025 में पॉलिसी बंद होगी

यह भी गौर कर लेने वाली बात है कि यह बेहतरीन सरकारी पॉलिसी 31 मार्च, 2025 के दिन बंद हों रही है। इस प्रकार से साल 2025 की पहली अप्रैल में इस पॉलिसी का फायदा नहीं ले सकेंगे।

Latest Newsayushman-bharat-big-decision-senior-citizens-above-70-years-will-now-get-free-treatment-up-to-rs-5-lakh

आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन को सरकार का बड़ा तोहफा, अब ज्यादा फायदा ले सकेंगे

Leave a Comment