रिटायर कर्मचारी पर विभागीय जांच नहीं हो सकती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कर्मचारियों पर बड़ा फैसला सुनाया

Retirement Big News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि रिटायर हो चुके कर्मचारियों पर विभागीय जांच नहीं की जा सकती, क्योंकि वे अब विभाग का हिस्सा नहीं होते। कोर्ट ने राज्य भंडारण निगम द्वारा रिटायर कर्मी से 27 लाख रुपये की वसूली का आदेश भी रद्द कर दिया, जिससे रिटायर कर्मियों के अधिकार सुरक्षित हुए हैं।

By allstaffnews@admin
Published on
do-not-recovery-by-pensioners-court-decision

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से अहम फैसला आया है जिसमे कर्मचारियों के विरुद्ध विभाग की जांच नहीं करने की बात कही है। कोर्ट की तरफ से इस बात में यूपी राज्य भंडारण निगम के रेगुलेशन का हवाला देकर कहा गया है कि जिस समय पर एक कर्मी रिटायर होता है तो वो उस विभाग का हिस्सा नहीं रहता है। तब उन पर विभागीय एक्शन कैसे ले सकते है?

फतेहपुर केस पर हाईकोर्ट का आदेश

हाईकोर्ट का ये फैसला फतेहपुर के राज्य भंडारण निगम के एक रिटायर कर्मी सुंदरलाल की पिटीशन पर सुनवाई के दौरान आया था। अदालत की तरफ से इस केस में राज्य भंडारण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर की तरफ से 27 लाख रुपए को वसूलने का आदेश कैंसिल किया गया है।

याची के वकील के तर्क

याची सुंदरलाल के अधिवक्ता आशुतोष त्रिपाठी का कोर्ट के सामने दलील थी कि विभागीय जांच में मुवक्किल को उसकी सफाई देने का अवसर नही मिला है। वे कहते है कि जांच के समय पर कानूनी प्रोसेस को ठीक से नहीं लागू किया है। ठीक से सुनवाई किए बगैर ही एक पक्षीय जांच रिपोर्ट के अनुसार वसूली के आदेश दे दिए है।

Latest NewsAC Health Warning: दिनभर AC में रहने की आदत बना सकती है बीमार! ये 5 समस्याएं हर किसी को जाननी चाहिए

AC Health Warning: दिनभर AC में रहने की आदत बना सकती है बीमार! ये 5 समस्याएं हर किसी को जाननी चाहिए

राज्य भंडारण निगम का तर्क

राज्य भंडारण निगम के सीनियर वकील ओपी सिंह का तर्क था कि विभाग की जांच को फिर से करने को विभाग को एक और अवसर मिले। चूंकि जांच का काम ऐसी के रिटायरमेंट के पूर्व आरंभ हुआ था। किंतु हाईकोर्ट इस दलील को न मानते हुए कहता है कि रिटायरमेंट होने पर याची वर्तमान में निगम का कर्मी नही है। इस कारण से उस पर विभागीय जांच किस प्रकार से हो सकती है?

कोर्ट ने वसूली का आदेश कैंसिल किया

हाईकोर्ट साफतौर पर कह चुका है कि जिस समय पर एक कर्मचारी रिटायर होता है तो उसके विरुद्ध विभागीय जांच वैलिड नही रहती। इसके साथ ही कोर्ट ने मैनेजिंग डायरेक्टर के वसूली वाले ऑर्डर को कैंसिल कर दिया। यह निर्णय रिटायर कर्मियों के अधिकार की सेफ्टी पर एक अहम मैसेज देता है।

Latest NewsBirth Certificate Online: अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं – ऑनलाइन 5 मिनट में करें आवेदन!

Birth Certificate Online: अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं – ऑनलाइन 5 मिनट में करें आवेदन!

Leave a Comment