प्रधानमंत्री से हजारों लाभार्थियों को पीएम आवास के प्रमाण पत्र, आवासो के साथ काफी सुविधाएं दी जाएगी

PMJAY-G : पीएम मोदी ने झारखंड के जमशेदपुर में PM आवास योजना (PMAY-G) के तहत 46,000 लाभार्थियों को उनके नए घरों का प्रवेश और 8,000 लाभार्थियों को 32 करोड़ की पहली किस्त डिजिटल रूप से प्रदान की। यह योजना 2016 में शुरू हुई थी और मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य है।

By allstaffnews@admin
Updated on
pm-released-the-first-installment-of-rs-32-crore-to-8-thousand-beneficiaries

पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से जमेशदपुर (झारखंड) जिले में हुए समारोह से पीएम आवास स्कीम के तहत लाभर्थियों को उनके नए घर की स्वीकृति प्रमाण पत्रों को दिया गया है। करीब 8 हजार लोगो के बैंक अकाउंट में 32 करोड़ रुपए की पहली किस्त डिजिटल ट्रांसफर से पहुंचाई गई है। करीब 46 हजार लाभार्थियों को उनके घर का प्रवेश पीएम की तरफ से किया गया जोकि साल 2022-23 और 2023-24 में बन चुके थे।

साल 2016 में PMJAY-G शुरू हुई

पीएम आवास स्कीम-ग्रामीण (PMJAY-G) को केंद्र सरकार का मुख्य प्रोग्राम में आता है। इसको पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में “सभी के लिए आवास” के मिशन से शुरू किया था। यह स्कीम गांव के इलाको में पक्के आवास देकर कच्चे और टूटे-फूटे घर में निवास करने वाले परिवार और हर एक बेघर परिवार को दूसरी स्कीम के सहयोग से आधारभूत सुविधाओं समेत घर देती है।

पक्के आवासो में आधारभूत सुविधाएं

यह स्कीम गांव के लोगो के पक्के घरों के साथ ही जरूरी आधारभूत सुविधाओ के तय करेगी। स्कीम में मनरेगा के अंतर्गत अपने घरों के निर्माण में 90 से 95 दिन के पैसे का फायदा मिलेगा। इसमें दूसरे लाभकारी स्कीम जैसे स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला स्कीम आदि को जोड़कर PMAY-G घरों में टायलेट, साफ ईंधन और बिजली का इंतजाम भी दिया जाना है।

Latest Newsda-hike-for-central-government-employees-by-3-per-cent-in-september-2024-salary-hike-under-7th-pay-commission-7th-cpc-updates

सितंबर में DA पर केंद्रीय कर्मचारियों को 2 बड़े अपडेट मिलेंगे, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

सोलर पैनलों से बिजली भी मिलेगी

स्कीम में इस समय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान (NRLM) के द्वारा PMAY-G में परिवार की स्त्री सदस्य को स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जोड़ना जारी है। इससे गांव की महिलाएं अच्छी आजीविका के साधन पा सकेंगे। आने वाले 5 सालो में योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के द्वारा घरों में सोलर रूफटॉप इंस्टाल करने की भी सुविधा है।

इस साल 2.95 करोड़ आवासों का लक्ष्य

स्कीम के अंतर्गत साल 2024 के मार्च तक 2.95 करोड़ मकानों को बनाने का टारगेट रखा था। इसके विरूद्ध 100 फीसदी मकान असमय पर स्वीकृति पा चुके है और 2.66 करोड़ घर पूरे हो गए है। बीते 10 सालो में ये स्कीम 3.42 करोड़ घरों को बना चुकी है। पीएम आवास स्कीम – ग्रामीण के कामयाब और ज्यादा गांव के घर की जरूरत को देखकर स्कीम को बढ़ाया जाना है। अगले पांच सालो में 2 करोड़ और मकानों को बनाने की स्वीकृति में चुकी है। यह 2 करोड़ नए आवास आने वाले 5 वर्षो में 3.06 लाख करोड़ रुपए में टायर होंगे।

Latest Newsup-govt-big-diwali-gift-free-lpg-cylinder-to-ujjwala-scheme-holders

यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर, देखें डिटेल्स

Leave a Comment