एक परिवार के कितने लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे, ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी देखे

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान आयुष्मान भारत योजना के तहत एक ही परिवार के सभी योग्य सदस्य स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर मिलेगा, जो परिवार के कुल कवरेज से अलग होगा। पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए PMJAY की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
ayushman-bharat-yojana-5-members-in-a-family-then-how-many-people-will-get-ayushman-card

भारत सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम में एक ही फैमिली के सभी सदस्य फायदा ले सकते है। यहां पर उन सदस्यों का स्कीम के अंतर्गत योग्य होना अनिवार्य है। एक ही फैमिली के कितने मेंबर आयुष्मान योजना के लाभार्थी होने पर सरकार की तरफ से कोई सीमा तय नहीं हुई है। यह स्कीम योग्य फैमिली के हर एक मेंबर को सम्मिलित करती है और वो किसी भी आयु के हो सकते है। ये भी जान लेना है कि इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अभी एक फैली को कितना हेल्थ कवर मिल रहा है।

एक परिवार के कुल लाभार्थी

जैसे एक ही फैमिली में 5 सदस्य रहते है और इनमे एक सीनियर सिटीजन भी जोकि 70 वर्ष से ज्यादा आयु का है। इस स्थित में फैमिली के कुल 4 मेंबर्स के इलाज को 5 लाख रुपए का हेल्थ कवर मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपए का हेल्थ कवर अलग से मिल जायेगा। इस बूढ़े सदस्य को मिल रहा हेल्थ कवर फैमिली के कवरेज में सम्मिलित नहीं होगा।

अब जो भी फैमिली पहले से ही आयुष्मान भारत योजना का कवर ले रही हो तो उनको 70 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का एक्स्ट्रा कवर दिया जाएगा। वैसे इस एक्स्ट्रा कवर का यूज फैमिली के अन्य सदस्य के लिए नही रहेगा।

Latest Newsgratuity-meaning-in-hindi

ग्रेच्युटी का मतलब, इसकी कैलकुलेशन का तरीका क्या है? भविष्य निधि (GPF) और छुट्टी नकदीकरण का फॉर्मूला भी जाने

सरकारी कर्मियों के लिए विकल्प

70 साल या इससे ज्यादा उम्र के दूसरे सभी नागरिक परिवार के अनुसार हर साल 5 साल रुपए तक का कवर मिल जाएगा। 70 या इससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन जोकि केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदाई स्कीम (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) आदि स्कीम्स के लाभार्थी हो तो वो अभी की योजना में बने रह सकते है या AB PM-JAY के अंतर्गत फायदा लेने के योग्य होंगे।

ऐसे उनको दो सरकारी स्कीम में से एक का चुनाव करना है। प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या ESIC के तहत 70 वर्ष या ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन भी PMJAY के लाभार्थी हो सकेंगे।

PMJAY योजना में अप्लाई करना

  • सबसे पहले आपने PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज में “Am I Eligible” के टैब को चुनकर पात्रता की चेकिंग करे।
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या राशन कार्ड संख्या को डाले।
  • पात्रता पूर्ण होने पर आप अप्लाई के पेज पर रीडायरेक्ट होंगे।
  • अब नए रजिस्ट्रेशन या आवेदन को चुनकर जरूरी जानकारियों को दर्ज करें।
  • यह देख ले कि आपने अपनी आधार संख्या अवश्य डाली हो।
  • दूसरे डॉक्यूमेंट्स समेत अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करके “सबमिट” बटन दबाए।
  • संबंधित अफसर दी हुई जानकारियों का सत्यापन करके स्वीकृति दे देंगे।
  • इसके बाद आपका आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बन जाएगा।

Latest Newsfree-aadhaar-update-deadline-ends-on-14-september-this-months-know-its-process-here

फ्री आधार कार्ड अपडेट करने का आखिरी मौका, बस सिर्फ इतने दिन ही बाकी रह गए

Leave a Comment